पीजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा आठ से प्रस्तावित, इकोनॉमिक्स का सिलेबस अधूरा

बीबीएमकेयू ने पीजी सेमेस्टर-तीन की परीक्षा के संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इधर शिक्षक नहीं रहने के कारण इकोनॉमिक्स का सिलेबस अधूरा है. ऐसे मे छात्र यूट्यूब के भरोसे तैयारी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:45 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-तीन (सत्र 2023-25) की परीक्षा के संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. परीक्षा आठ फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होगी. छात्रों को विलंब शुल्क के बिना 28 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. वहीं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 29 से 31 जनवरी और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक और दो फरवरी को परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

इकोनॉमिक्स के छात्रों की नाराजगी

इस परीक्षा के ऐलान के बाद पीजी इकोनॉमिक्स के छात्रों में निराशा और बेचैनी का माहौल है. उनका कहना है कि विभाग में केवल आधा सिलेबस ही पूरा हुआ है. शिक्षक न होने के कारण बचे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने की उम्मीद भी नहीं है. ऐसे में छात्रों ने विश्वविद्यालय आना बंद कर दिया है और यूट्यूब का सहारे पढ़ाई कर रहे हैं. सोमवार को इकोनॉमिक्स विभाग में सिर्फ पांच छात्र उपस्थिति थे. उनका कहना है कि वे लंबे समय से शिक्षकों की कमी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. इकोनॉमिक्स विभाग सेमेस्टर तीन में करीब 110 विद्यार्थी हैं. छात्र चाहते हैं कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाये और सिलेबस पूरा करने के लिए शिक्षक की व्यवस्था कर विशेष कक्षाएं आयोजित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version