एसएनएमएमसीएच में ऑर्थोपेडिक विभाग में पीजी की पढ़ाई इसी सत्र से
ऑर्थोपेडिक विभाग में खुशी, चार सीटों की मिली मंजूरी
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद एसएनएमएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में पीजी की पढ़ाई सत्र 2024-25 से शुरू हो जायेगी. इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद को मिलते ही, उन्होंने विभाग के डॉक्टरों को इसकी सूचना दी. सभी ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है. गुरुवार को एनएमसी ने प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद को मेल कर इसकी जानकारी दी. बताया कि अब आर्थोपेडिक्स विभाग में पीजी की पढ़ाई को मंजूरी दे दी गयी है. अभी चार सीटों की मंजूरी मिली है.सुविधाएं बढ़ी तो बढ़ायी जायेंगी सीटें :
ऑर्थोपेडिक विभाग में चार सीट की अनुमति मिलने के बाद पूरे विभाग में संतोष का माहौल है. बताया कि अगर इस विभाग में शिक्षकों की कमी दूर कर दी गयी होती तो छह सीटें भी मिल सकती थी. विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण का कहना है कि इससे शिक्षा, इलाज और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा. मरीजों की विशिष्ट देखभाल हो सकेगी. हम राज्य स्तर पर पहचान बना सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है