dhanbadnews: सदर अस्पताल में फेको मशीन से मोतियाबिंद के मरीजों का होगा ऑपरेशन

मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीजों के ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल में जल्द ही फेको मशीन की खरीदारी होगी. मशीन की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने जिला स्वास्थ्य विभाग को 26 लाख रुपये आवंटित किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:54 AM

धनबाद.

मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीज के लिए राहत भरी खबर है. सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के गंभीर मरीजों के ऑपरेशन के लिए जल्द ही फेको मशीन की खरीदारी होगी. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है. साथ ही मशीन की खरीदारी के लिए 25 लाख 93 हजार 752 रुपये भी आवंटित किये हैं. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को मशीन की खरीदारी के लिए अधिकृत किया गया है. जल्द ही मशीन की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेंडर निकाला जायेगा. बता दें कि फेको मशीन के जरिए मोतियाबिंद से ग्रसित गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है. अबतक धनबाद के किसी सरकारी अस्पताल में फेको मशीन नहीं है.

क्या है फेको मशीन

फेको मशीन एक चिकित्सा उपकरण है. इसका उपयोग मोतियाबिंद की सर्जरी में किया जाता है. यह मशीन आंख के अंदर के क्रिस्टलीय लेंस को तोड़ने और उसे हटाने के लिए उपयोग की जाती है. इस मशीन में एक पतली और लचीली ट्यूब होती है, जो आंख के अंदर के लेंस तक पहुंचती है. यह मशीन लेंस को तोड़ने के लिए अल्ट्रासाउंड तरंगों का उपयोग करती है. लेंस को हटाने के लिए एक विशेष तरल पदार्थ का उपयोग करती है. इसके अलावा फेको मशीन आंख की सफाई के लिए एक विशेष तरल पदार्थ का उपयोग करती है.

जल्द शुरू होगा आइ ओटी निर्माण कार्य

सदर अस्पताल में आंखाें के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का निर्माण कराने की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय से अनुमति दे दी है. साथ ही अस्पताल में स्थान का चयन कर लिया गया है. स्वास्थ्य मुख्यालय से ओटी के लिए उपकरण भी मुहैया कराये हैं. जल्द ही ओटी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें सदर अस्पताल में अभी मरीजों को आई ओपीडी की सेवा मिल रही है. लेकिन ओटी नहीं होने से आखों के ऑपरेशन की सुविधा नहीं है. जबकि, अस्पताल में आई सर्जन के रूप में डॉ सरोजनी मुर्मू की नियुक्ति की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नए साल में ओटी का निर्माण पूरा होने व यहां ऑपरेशन शुरू होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version