Dhanbad News:निरसा के मुगमा स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय में नौंवी कक्षा के सात छात्रों ने मिलकर उसकी स्कूल की आधा दर्जन छात्राओं का फोटाे एडिट किया, फिर अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में डाल दिया. इसके वायरल होने पर बुधवार छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर काफी हंगामा किया. इस संबंध में अभिभावकों ने निरसा पुलिस को भी छात्रों के खिलाफ शिकायत की. परिजनों ने स्कूल प्राचार्या से मिल कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और लोगों को समझाया. थाना प्रभारी ने आरोपित छात्रों के साथ सभी अभिभावकों को थाना बुलाया, जहां समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी. आरोपित सात छात्रों में से पांच निरसा बाजार के आसपास के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जबकि दो छात्र एक मैथन एवं एक पश्चिम बंगाल के कुल्टी का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा किसी की बर्थडे पार्टी या अन्य किसी कार्यक्रम में सामूहिक फोटो लिया गया था. इसके बाद छात्राओं के फोटो को छात्रों ने एडिट कर उसे वायरल कर दिया. मामले में निरसा पुलिस टेक्निकल सेल का भी सहयोग ले रही है.
जांच के बाद होगी आरोपियों पर कार्रवाई : थानेदार
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत आयी है, जांचोपरांत कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों से राय लेंगे. इधर, विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि घटना की सूचना के बाद सभी आरोपित बच्चों को अगले आदेश तक के लिए कक्षा से निलंबित कर दिया गया है. कहा कि मामला विद्यालय के बाहर का है. विद्यालय परिसर के अंदर मोबाइल लेकर कोई बच्चा नहीं आता है. यहां मोबाइल लाना सख्त मना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है