Loading election data...

पूर्वी टुंडी में चावल लदा पिकअप वैन पलटा, चालक बचा

पूर्वी टुंडी में चावल लदा वाहन पलटा. लोगों चावल चून कर ले भागे

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 12:03 AM

सड़क पर बिखरे चावल चून कर ले गये ग्रामीणपूर्वी टुंडी. शंकरडीह-कंचनडीह मार्ग पर धधकीटांड़ गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब छह बजे चावल लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे गाड़ी पर लदा चावल की बोरियां सड़क पर बिखर गयी. घटना में चालक बाल-बाल बचा. सूचना पाकर मौके पर पूर्वी टुंडी पुलिस पहुंची. लोगों को पिकअप वैन पर लदा चावल पीडीएस का होने का अंदेशा था. इसलिए पूर्वी टुंडी सीओ देवराज गुप्ता को सूचना दी. सीओ मौके पर कर्मियों के साथ पहुंचे. चावल समेत गाड़ी को जब्त कर थाना ले गये. सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास थाना पहुंचे. देर शाम चावल लेकर जा रहे मालिक ने कागजात प्रस्तुत किया. चावल सरकारी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला. घटनास्थल पर बिखरे चावल को आसपास के ग्रामीण चून कर ले गये. बा

इक सवार को बचाने के क्रम में चावल लदा वाहन पलटा.

मुगमा.

गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत शहीद भगत सिंह बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की दोपहर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में एफसीआइ गोदाम का चावल लदा वाहन पलट गया. घटना में बाइक सवार सुभाष राय जख्मी हो गया. गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने घायल को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version