नये वर्ष व क्रिसमस को लेकर धनबाद में भी जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ उमड़ने लगी है. दिसंबर का संडे फन डे के रूप में मनने लगा है. रविवार को शहर के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट बिरसा मुंडा पार्क में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पूरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज से भी लोग परिजनों के साथ पहुंचे रहे थे. यहां कोई घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे, तो कोई बोटिंग का. पार्क के अंदर बने लॉन में समूह में लोग भोजन का आनंद ले रहे थे. साथ ही फैमिली गेम, अंताक्षरी का दौड़ भी चल रहा था. कहीं म्यूजिक पर डांस चल रहा था. यहां सैलानियों के लिए कई तरह के नये झूले भी लगाये गये हैं. वाहनों का लंबा काफिला लगा हुआ था. मैथन, पंचते, तोपचांची, भटिंडा फॉल जैसे पिकनिक स्पॉटों पर भी भीड़-भाड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है