dhanbad news _ चिरकुंडा में धार्मिक स्थल पर मिला मांस का टुकड़ा, ग्रामीणों का हंगामा, चार लोग हिरासत में
dhanbad news चिरकुंडा में धार्मिक स्थल पर मिला मांस का टुकड़ा, तनाव
पुलिस के सामने एक समुदाय विशेष की महिलाओं ने किया अभद्र व्यवहार. डुमरकुंडा में स्थिति नियंत्रण में dhanbad news चिरकुंडा थाना क्षेत्र की डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत अंतर्गत सीएमडब्ल्यूयू कॉलोनी के एक धार्मिक स्थल पर मंगलवार की सुबह मांस का टुकड़ा मिलने से तनाव पैदा हो गया. धर्म स्थल के पास भारी संख्या में लोग जुटकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर अजय पासवान समेत कई प्रबुद्ध लोग वहां पहुंचे और लोगों से शांत रहने की अपील की. चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय भी पुलिस बल के साथ तुरंत धर्म स्थल पर पहुंच गये. उन्होंने लोगों से मामले की जानकारी लेने के बाद धर्म स्थल से मांस का टुकड़ा हटवाया और उनसे शांति बनाये रखने की अपील की. पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे थाने में पूछताछ चल रही है. सीएमडब्ल्यूयू कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि धर्म विशेष के कुछ लोग कॉलोनी का माहौल खराब कर रहे हैं. कहा कि कोई जानवर मांस का टुकड़ा धार्मिक स्थल पर नहीं ले जा सकता है. लोगों ने मांग की कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करे. इससे पूर्व तनाव के चलते पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, कालूबथान थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआइ निरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों को बुला लिया गया था. धर्म विशेष की महिलाओं के गाली-गलौज करने से फिर बिगड़ा माहौल : अजय पासवान पुलिस व लोगों के साथ पंचायत सचिवालय चले गये. वहां निरसर एसडीपीओ रजत माणिक बाखला व थाना प्रभारी रामजी राय की मौजूदगी में बैठक हुई. पंचायती की बात होने पर कॉलोनी के युवक तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पुन: धर्म स्थल पर लौट आये. वहां पुलिस की मौजूदगी में धर्म विशेष की कुछ महिलाएं गाली-गलौज करने लगीं. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. प्रबुद्ध लोगों व पुलिस ने हस्तक्षेप कर सभी को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया. सीएमडब्ल्यूयू कॉलोनी के रामजी साव के अलावा सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र पुलिस को दिया है. इसमें माजिद मियां, मोइन मियां, रिहान मियां, गुलशन खातून व फैज मियां व अन्य 15-20 लोगों पर धर्म स्थल को अपवित्र करने व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि माजिद मियां के यहां सोमवार की रात शादी समारोह था. धर्म स्थल के पास पुलिस बल तैनात : इस बीच, चिरकुंडा पुलिस ने तनाव को देखते हुए धर्म स्थल के आसपास अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वहां की स्थिति सामान्य है. शांति बहाल कराने में रिंटू पाठक, मजदूर नेता मो एकराम, धीरज सिंह, गुड्डू सिंह, झामुमो नेता रामनाथ सोरेन सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कोट माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, जिसे संभाल लिया गया है. किसी भी परिस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. लिखित शिकायत मिली है. उचित कार्रवाई की जायेगी. रजत माणिक बाखला, एसडीपीओ, निरसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है