Dhanbad News:कूड़ेदानों में गंदगी का अंबार, राहगीर परेशान
Dhanbad News: झरिया शहर में सफाई नहीं होने से लोगों में नगर निगम के प्रति बढ़ रहा है आक्रोश.
Dhanbad News: झरिया शहर के कूड़ेदानों में गंदगी का अंबार लगा है. इसके कारण राहगीरों व आसपास में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को आयोजित प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में पाठकों ने झरिया में गंदगी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. इसके बावजूद लोगों को गंदगी से राहत से नहीं मिली है. शहर में जहां देखो वहां कचरा ही कचरा दिख रहा है. निगम की ओर से झरिया शहर में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है.
सड़क पर गंदगी बिखरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत
कचरे से होकर राहगीरों को गुजारना पड़ता है. जनप्रतिनिधि भी यह देख कर अंजान बने हुए हैं. धनबाद नगर निगम द्वारा झरिया को स्वच्छ रखने का दावा किया जाता है, लेकिन यह कहीं नजर नहीं आती है. शहर के हर चौक चौराहों पर कचरों का अंबार लगा है. दुर्गंध से लोगों को परेशानी हो रही है. झरिया के सब्जी पट्टी में कचरे के अंबार से लोगों को गुजरना पड़ता है. झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड, धर्मशाला रोड, बलियापुर स्टैंड स्थित कूड़ेदान में कचरा फैला हुआ है. समाजसेवी अनिल जैन का कहना है कि सप्ताह में एक बार ही निगम द्वारा सफाई की जाती है. ऐसे सुबह में सड़क पर झाडू लगाते निगम कर्मी दिखते हैं.
क्या कहते हैं निगम के इंचार्ज
धनबाद नगर निगम के साइट इंचार्ज का कहना है कि प्रति दिन कर्मियों द्वारा झरिया शहर में सफाई की जाती है. बारी-बारी से सभी वार्डों में सफाई की जाती है. स्थानीय लोगों को इसमें सहयोग करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है