Loading election data...

Dhanbad News: महुदा से 20 लाख की पाइप चोरी, दो गिरफ्तार

Dhanbad News: महुदा में सड़क किनारे रखी गयी करीब 20 लाख की जलापूर्ति चोरी हो गयी. इस संबंध में ठेकेदार ने महुदा थाना में की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:15 AM

Dhanbad News: महुदा में सड़क किनारे रखी गयी करीब 20 लाख की जलापूर्ति चोरी हो गयी. इस संबंध में ठेकेदार ने महुदा थाना में की शिकायत की है. Dhanbad News:महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगंज-चास फोरलेन पर आमाडीह-भक्तूडीह के समीप सड़क किनारे रखी गयी जलापूर्ति योजना की करीब 20 लाख की पाइप चोरी हो गयी. शनिवार को दिनदड़ाहे ट्रक पर पाइप लोड कराते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक व पाइप कर रहे हाइड्रा को जब्त कर लिया है. मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान निवासी सच्चू खान व हाइड्रा चालक भाटडीह ओपी क्षेत्र के महुदा बस्ती नूरी मुहल्ला निवासी राजा अंसारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में जलापूर्ति योजना के ठेकेदार के मुंशी अमरेंद्र कुमार सिंह ने महुदा थाना में पाइप की चोरी की शिकायत की है.

गिरोह ने दो ट्रक पाइप पंजाब व एक ट्रक यूपी भेज दिया

बताया जाता है कि बाघमारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज-2 की पाइप महुदा में सड़क किनारे रखी गयी है. गिरफ्तार ट्रक चालक सच्चू खान ने पूछताछ में अपने मालिक का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इससे पहले दो ट्रक पाइप चोरी कर पंजाब के जालंधर व एक ट्रक पाइप उत्तर प्रदेश भेज दिया गया. बताया जाता है कि शनिवार को चौथा ट्रक लोड हो रहा था, जिसे ठेकेदार के मुंशी अमरेंद्र कुमार सिंह व उसके सहकर्मी जगेश्वर महतो ने पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दी. मुंशी के अनुसार यहां 60 पीस डीआइ पाइप रखी हुई थी, जिसमें आधी चोरी हो चुकी है. 20 लाख की पाइप चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version