11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुटकी के पीयूष को मिली दो करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप

ऑस्ट्रेलिया में साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से करेंगे पीएचडी

धनबाद/पुटकी.

पुटकी में मुनीडीह के पास जटूडीह के रहने वाले पीयूष कुमार बनर्जी को ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी करने के लिए करीब दो करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है. पीयूष को यह स्कॉलरशिप ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा के समीप साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी ने दी है. पीयूष इतिहास के क्षेत्र में शोध कर रहे हैं. उनके शोध का विषय ””””ए कोलेबोरेशन फॉर जेनोसाइड, द आर्मी एंड इटस् लोकल एलाइज एज एजेंट्स ऑफ दी फाइनल सोल्यूशन इन ईस्ट पाकिस्तान”””” है. पीयूष की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल मूनीडीह में हुई है. पियूष के पिता प्रदीप कुमार बंधोपाध्याय मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत हैं, जबकि मां ललिता बनर्जी हाउस वाइफ हैं. पियूष अपने माता-पिता के इकलौते संतान हैं. स्कॉलरशिप की बदौलत वह एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता से अंग्रेजी में एमए कर चुके हैं.

शोध गंगा और शोध गंगोत्री पर अपलोड होगा पीएचडी थिसेस :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय पीएचडी रेगुलेशन कमेटी ने शोध गंगा और शोध गंगोत्री पर पीएचडी थिसेस और सिनोबसिस को अपलोड करने का निर्णय लिया है. कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें