14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम में प्लेसमेंट का आंकड़ा 570 तक पहुंचा, वर्ष 2024-25 के दौरान प्री प्लेसमेंट ऑफर 223 विद्यार्थियों को मिला

बीते 12 दिनों मेंं 23 कंपनियों ने 119 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया है, पीपीओ मिलाकर 30 प्रतिशत तक पहुंचा प्लेसमेंट का आंकड़ा

आइआइटी आइएसएम में वर्ष 2024-25 के कैंपस सीजन का पहला फेज समाप्ति पर है. अब तक करीब 80 कंपनियों ने 5550 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया है. बीते 10 दिनों के भीतर को 23 कंपनियों ने 119 छात्रों का चयन किया. इनमें आइसीआइसीआइ ने 16, बारक्ले चार, टाटा स्टील वन, गोदरेज 2, आदित्य बिरला 8, रिस्टर्ड एनर्जी 7, केपीआइटी तीन, ट्रेडेंस 3, गूगल 1, सेवरॉन 8, मीडिया नेट 1, बीपीसीएल 10, वर्तुशा 7, पेटीएम 19, डीसीएम श्रीराम 1, क्वांटिपिथि 3, एमटॉक 16, सैंडवाइन 2, लुमेंसी 1, लाइम चैट 1, क्रिसिल 1, ओरिका 2 और आइडीएफसी ने 3 छात्रों को जॉब ऑफर किया है.

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने दिया ऑफर :

संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अनुसार अभी तक प्लेसमेंट का कुल आंकड़ा करीब 570 पहुंच गया है. इसमें छात्रों को कैंपस सीजन शुरू होने से पहले मिले 223 प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल है. जिन प्रमुख कंपनियों ने कैंपस सीजन की शुरुआत की है उनमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एकेंचर जापान, अरिस्ता नेटवर्क, इंटेल, स्लम बर्जर, स्प्रिंकलर, फ्लिपकार्ट, मिशो आदि शामिल हैं.

एक तिहाई से अधिक छात्रों हुआ प्लेसमेंट :

सोमवार की शाम तक अकादमिक सत्र 2024-25 के दौरान अबतक एक तिहाई से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. इस वर्ष संस्थान में प्लेसमेंट के लिए 1500 छात्र उपलब्ध हैं. इनमें से 1000 विद्यार्थी बीटेक कोर्स से हैं.

अधिकतम 60 लाख रु का पैकेज :

अधिकारियों के अनुसार कंपनियों ने अभी तक अधिकतम 60 लाख रु का पैकेज ऑफर किया है, जबकि न्यूनतम पैकेज कोर सेक्टर की कंपनियों ने छात्रों को ऑफर किया है. कोर सेक्टर की कंपनी ने 12.5 लाख रु वार्षिक पैकेज ऑफर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें