टाउन पुलिसिंग को ले एसएसपी ने बैठक,शहर में होने वाली चोरी को रोकने की बनी योजना

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा : लोकसभा चुनाव से लौट आये हैं सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान, पुलिसिंग में अब नहीं होगी बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 2:06 PM

टाउन पुलिसिंग को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को बैंकमोड़ थाना परिसर में बैठक की. इसमें शहर में होने वाली चोरी को रोकने की योजना बनायी गयी. पुराने मामलों का कैसे उद्भेदन हो, इसपर चर्चा की गयी. एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिला के सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व जवान लगाये गये थे. इस दौरान बाइक चोरी, गृहभेदन जैसी कई घटनाएं हुईं. चुनाव ड्यूटी से सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान लौट आये हैं. उसके बाद कई बड़ी घटनाओं का उद्भेदन हुआ. बैठक में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार के अलावा बैंक मोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी फगुनी पासवान धनसार थाना प्रभारी, भूली ओपी प्रभारी समेत थाना में पदस्थापित एसआइ व एएसआइ शामिल हुए.

Also Read: उद्यान विभाग में कई लाभकारी योजनाएं, मुफ्त में ले प्रशिक्षण

गांजा व जुआ अड्डा के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान :

एसएसपी ने बताया कि जिला में कई स्थानों पर गांजा व जुआ अड्डा चल रहा है. जहां पर आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा होता है. ऐसे स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. हाल के दिनों में शराब के अवैध कारोबारियों, गांजा और जुआ अड्डा के खिलाफ कार्रवाई हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: पूर्वी टुंडी में अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री में छापा, नकली शराब समेत भारी मात्रा में सामान जब्त

Next Article

Exit mobile version