पर्यावरण बचाने को ले पौधरोपण, जुलूस

पर्यावरण संरक्षण को ले कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:40 AM

जोड़ापोखर.

चासनाला के न्यू मोती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय (अनुसूचित ) झरिया 2 में बुधवार को भाजपा नेता उचित महतो ने विद्यालय परिसर में दर्जनों फलदार पौधे लगाये. आम, जामुन, शीशम, नीम, पीपल आदि के पौधे लगाये गये. इस दौरान उचित महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से पौधरोपण का आग्रह किया था. पेड़-पौधों से ही वातातरण संतुलित रहेगा. मौके पर प्राचार्य सोनू कुमार सोनकार, शिक्षक गोवर्धन महतो, जितेंद्र कुमार वर्णवाल के अलावा आनंद महतो, संजय सिंह आदि थे.

इधर,

लोदना. बीसीसीएल मुख्यालय के निर्देशानुसार लोदना क्षेत्र में बुधवार को स्वच्छता पखवारा 2024 के तहत जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों को स्वच्छता व पेयजल को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सौरभ सिंह, सहायक प्रबंधक (सामुदायिक विकास) विकास कुमार, लिपिक बीएच खान, दशरथ महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version