नावाडीह, दोमादरपुर में पौधरोपण योजना चलेगा
प्रखंड के नावाडीह, दामोदरपुर में मनरेगा से कोई काम नहीं हो रहा है. इन पंचायतों में भी काफी संख्या में दिहाड़ी व प्रवासी मजदूर हैं.
धनबाद : प्रखंड के नावाडीह, दामोदरपुर में मनरेगा से कोई काम नहीं हो रहा है. इन पंचायतों में भी काफी संख्या में दिहाड़ी व प्रवासी मजदूर हैं. डीडीसी ने बताया कि शहरी क्षेेत्र से सटे होने के कारण इन पंचायतों में फिलहाल मनरेगा से पौधरोपण के लिए काम शुरू कराने को कहा गया है. इससे जुड़ी कुछ योजनाओं को आज ही जिला मुख्यालय से मंजूरी मिली है. दो दिनों के अंदर काम शुरू कराने को कहा गया है.
हुनर के हिसाब से भी मिलेगा काम उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मनरेगा से वैसे मजदूर जिनके पास पहले से जॉब कार्ड है को काम दिया जा रहा है. साथ ही बाहर से जो मजदूर आये हैं. उनकी भी स्कैलिंग करायी जा रही है. हुनर के हिसाब से उन्हें भी कुछ काम दिलाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय उद्योगों से भी संपर्क किया जा रहा है. मांग के अनुसार मजदूरों को उद्योगों में काम दिलाया जायेगा. सरकार की अन्य योजनाओं में भी जोड़ने की कोशिश हो रही है