22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कर्मी

Dhanbad News: अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कर्मी

Dhanbad News: लोयाबाद कोलियरी अस्पताल की छत का प्लास्टर गुरुवार लगभग 11 बजे अचानक गिर गया. उसमें तीन चार रोगी व अस्पताल कर्मी बाल-बाल बच गये. छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इलाज कराने के लिए आये मरीज व अस्पताल कर्मी इधर-उधर भागने लगे. कर्मियों ने बताया कि लगभग हर रोज छत का प्लास्टर गिरते रहता है. कई बार कोलियरी व क्षेत्रीय प्रबंधन को इस ओर ध्यान दिलाया गया है, लेकिन आज-तक अधिकारियों द्वारा इसकी मरम्मत के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव ने अस्पताल की छत की मरम्मत कराने की मांग क्षेत्रीय प्रबंधन से की है. कहा कि अस्पताल की स्थिति से क्षेत्रीय प्रबंधन को बार-बार अवगत कराया गया. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यदि अस्पताल की छत की मरम्मत नहीं कराई गई, तो प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा. कोलियरी पीओ नारायण प्रसाद ने कहा अस्पताल क्षेत्रीय प्रबंधन के अधीन है. इस संबंध में वह कुछ नहीं कह सकते हैं. जीएम सुधाकर प्रसाद को फोन किया गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल पाया.

महिला कोलकर्मी ने अपने क्वार्टर पर अवैध कब्जा की शिकायत की

कतरास हीरक रोड स्थित बीसीसीएल के न्यू कोलडंप में आवंटित क्वार्टर संख्या 658 को लेकर कर्मी जयंती देवी के साथ सामने के क्वार्टर में भाड़े में रह रही एक महिला ने गाली-गलौज व मारपीट की है. बीसीसीएल गोविदंपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत महिला कर्मी जयंती ने बताया कि वह कुछ काम से क्वार्टर में ताला लगा बाहर गयी थी. वापस आने पर उसके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला एवं दरवाजे में इंटरलॉक लगा देखा. जयंती ने आरोप लगाया कि आरती देवी नामक महिला ने मेरे क्वार्टर पर जबरन कब्जा किया, बोलने पर मारपीट की. इस संबंध में कतरास थाना को शिकायत दी गयी है.

कोयला चोरों ने दो कर्मियों को पीट कर किया जख्मी

एबीजी कोलियरी में द्वितीय पाली में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी अजलत मियां व मोहन लाल महतो को कोयला चोरों ने पीटकर घायल कर दिया. कोयला चोरी करने से रोकने पर चोरों ने दोनों को जान से मारने का प्रयास किया. इस घटना से दोनों कर्मी घायल हो गये हैं. इस दौरान कर्मियों ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति की पहचान मिथुन भुइयां के रूप में की है, जो पांच नंबर कोयरीडीह बस्ती का रहने वाला है. घायल कर्मियों ने घटना की लिखित शिकायत कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें