मेडल लेने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:23 PM

कतरास. आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर कतरास में बुधवार को एक सादे समारोह आयोजित कर पंजाब में संपन्न हुए नेशनल जूनियर पावरलिफ्टिंग एवं रांची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य मौजूद थे. जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब के पटियाला में आयुष गुप्ता ने 59 किलोग्राम वर्ग के बेंच प्रेस में 147.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं अंकुश विश्वकर्मा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. रांची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में व्यायामशाला के धनेश्वर राय ने 66 किलोग्राम वर्ग के फुल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 545 किलोग्राम वजन व डेड लिफ्ट में 230 किलोग्राम वजन उठाकर दो गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं सुमित साव 74 किलोग्राम वर्ग में फुल पावर लिफ्टिंग में 500 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल, आकाश रवानी ने 59 किलोग्राम वर्ग में 205 केजी डेड लिफ्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मौके पर कतरास प्रेस क्लब के महासचिव विनय वर्मा, रणधीर बर्मन, दीपक गुप्ता, अभय बर्मन, मानिक महतो, राहुल साव, प्रिंस कुमार, सागर साव, अमन चौहान, आकाश चौहान, आनंद कुमार, राहुल कुमार, पवन यादव, गुड्डू रवानी, विष्णु विश्वकर्मा, पीयूष कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version