DHANBAD NEWS :कोयलानगरवासियों ने सबसे कम वोटिंग का कलंक मिटाने का लिया संकल्प

कम वोटिंग का मुख्य कारण बहुत से रिटायर्ड कोलकर्मियों का अपने गांव-घर चले जाना और कोलकर्मी को बच्चों का पढ़ाई व नौकरी के सिलसिले में बाहर रहना है

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:46 AM
an image

विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, कोयला नगर के बूथों पर हर बार मतदान कम होता है. इस वजह से वोटिंग प्रतिशत में कोयला नगर के बूथ का नंबर पूरे जिले में सबसे पीछे होता है. इसका मुख्य कारण बहुत से रिटायर्ड कोलकर्मियों का अपने गांव-घर चले जाना और कोलकर्मी को बच्चों का पढ़ाई व नौकरी के सिलसिले में बाहर रहना है. परंतु इस बार कोयला नगर के लोगों ने खुद मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया है, ताकि सबसे कम वोटिंग का दाग धुल सके.

बोले मतदाता : खुद करेंगे मतदान और लोगों को जागरूक करेंगे वोटर

हर बार कोयला नगर में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है. परंतु इस बार हम लोगों ने पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया है, ताकि कोयला नगर पर कम वोटिंग का लगा दाग है धुल सकें.

दरोगा महतो

लोकतंत्र के महापर्व में मैं जरूर हिस्सा लूंगा. निश्चित रूप से मतदान करूंगा और लोगों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करूंगा, ताकि राज्य में बेहतर सरकार बनाने में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो.

विक्रम वेद्या

शिक्षित व शहर में होने के बावजूद कम वोटिंग होना कहीं से सही नहीं है. इसलिए हम सबसे पहले बूथ पर जायेंगे और मतदान करेंगे, साथ ही लोगों से भी अपील करेंगे वे भी मतदान करें.

रीना कुमारी

खान-पीना बाद में पहले अपने बूथ पर जा कर मतदान करेंगे. हमलोग प्रयास करेंगे कि कोयला नगर बूथ का वोटिंग प्रतिशत बढ़े. इसलिए लोगो को जागरूक भी करेंगे. इसके लिए प्रयास जारी है.

सुबा देवीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version