धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे. वह भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम स्थल के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को तीन स्थानों का निरीक्षण किया. हालांकि अभी स्थल तय नहीं हुआ है. बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में ही सभा होने की अधिक संभावना है. शनिवार शाम तक प्रदेश मुख्यालय ने कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी के धनबाद दौरे की औपचारिक घोषणा की.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे. सभा कहां होगी, के जवाब में कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है. कई विकल्पों पर विचार हो रहा है. स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर सभा स्थल तय होगा. क्या पीएम हर्ल प्लांट का उद्घाटन करेंगे, के जवाब में श्री साहू ने कहा कि यह सरकारी अधिकारी ही बता सकते हैं. भाजपा रैली व सभा का आयोजन कर रही है. आदित्य साहू ने कहा कि 27 जनवरी को पीएम के कार्यक्रम में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता की इसमें भागीदारी होगी.
Also Read: धरातल पर उतर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, बोले झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
इससे पहले भाजपा की प्रमंडलीय बैठक जिला कार्यालय में हुई. प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रास सदस्य सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक राज सिन्हा, विधायक बिरंची नारायण, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, विधायक ढुलू महतो, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के अलावा छह जिलाध्यक्ष मौजूद थे. संचालन धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. बैठक में पीएम के धनबाद दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
बाद में बाबूलाल मरांडी, कर्मवीर सिंह, प्रदीप वर्मा, पीएन सिंह, राज सिन्हा, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश मिश्र, रागिनी सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय झा सहित कई नेताओं ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नावाडीह तथा बलियापुर हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. जियलगोरा स्टेडियम पर भी चर्चा हुई. एक-दो और खाली स्थानों पर विचार किया गया है. भाजपा नेताओं के अनुसार, शनिवार शाम तक स्थल तय हो जायेगा. ज्यादा उम्मीद है कि बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में ही सभा होगी. एसपीजी से भी चर्चा होनी है. सभी स्थानों का नक्शा बना कर दिया गया है.