पीएम मोदी 1 मार्च को करेंगे हर्ल प्लांट का उद्घाटन, डीजीपी व एसपीजी ने किया हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को सिंदरी में हर्ल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह व एसपीजी ने हर्ल के हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

By Mithilesh Jha | February 27, 2024 9:03 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को सिंदरी में हर्ल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह व एसपीजी ने हर्ल के हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.

डीजीपी ने अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान राज्य सरकार के भवन व आय विभाग के सचिव मनीष रंजन, एडिशनल डीजी संजय आनंदराव लाटकर, बोकारो जोन के आइजी माइकल एस राज, डीआइजी सुरेंद्र झा, उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी एचपी जनार्दनन, हर्ल के एमडी एसपी मोहंती, उपाध्यक्ष सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड संत सिंह आदि मौजूद थे.

हेलीकॉप्टर से सिंदरी पहुंचे डीजीपी

डीजीपी अजय कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से सिंदरी पहुंचे. उनका हेली कॉप्टर हर्ल के हेलीपैड पर उतरा. उनके साथ राज्य सरकार के भवन व आय सचिव मनीष रंजन भी थे. हर्ल के एमडी एसपी मोहंती ने डीजीपी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल व तैयारियों की जानकारी दी.

Also Read : धनबाद : पीएम के दौरे से पहले सिंदरी की सड़कों का होगा कायाकल्प

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जा रहा है जायजा

डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केंद्र व राज्य सरकार स्तर से तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिये थे.

कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : डीजीपी

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने धनबाद में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने का काम चल रहा है. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रिंस खान मामले में दोषियों को जेल भेजा रहा है. कार्रवाई आगे जारी रहेगी.

Also Read : पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा, 4 फरवरी को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, एक दिन पहले पहुंच जाएंगे रांची

एसपीजी की टीम ने हर्ल में की बैठक

पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से सोमवार को धनबाद पहुंची एसपीजी टीम ने मंगलवार को हर्ल प्लांट का दौरा किया. इस दौरान टीम ने हर्ल के प्रशासनिक भवन में जिला प्रशासन तथा हर्ल के अधिकारियों के साथ एक घंटे तक बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

कल्याण केंद्र ग्राउंड में भी बन रहा हेलीपैड

सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कल्याण केंद्र सिंदरी में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

Exit mobile version