26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद और बोकारो को पीएम मोदी ने किन किन योजनाओं की दी सौगात, जानें विस्तार से

पीएम मोदी ने कल धनबाद और बोकारो को भी कई योजनाओं की सौगात दी. जिसमें गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क, गैस पाइपलाइन समते कई योजानाएं शामिल हैं

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनबाद एवं बोकारो जिला को 3961.4 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सड़क से लेकर गैस पाइपलाइन शामिल है. पीएम ने देवघर से योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया गया. इसकी लागत 1144 करोड़ रुपये है. सड़क का निर्माण होने से धनबाद से बोकारो, रांची एवं जमशेदपुर जाने में आसानी होगी.

साथ ही, बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन योजना की शुरुआत की. इससे पाइपलाइन के जरिये घर-घर गैस की आपूर्ति हो सकेगी. धनबाद के कई स्थानों पर गैस आपूर्ति के लिए पाइप बिछायी जा चुकी है. बोकारो में 93.4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ किया गया. वहीं झरिया ब्लॉक कोल बेड मीथेन सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जिसकी लागत 224 करोड़ बतायी जाती है, का शिलान्यास हुआ.

हवाई मानचित्र पर दिखेगा बोकारो

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना तैयार कर ली गयी है. बोकारो, जमशेदपुर और दुमका भी जल्द ही हवाई मानचित्र में शामिल हो जायेंगे. इसके अलावा राज्य में 14 नये रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी से पहल हो रही है. बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने का काम तेजी से चल रहा है. यहां हवाई सेवा शुरू होने से बोकारो के अलावा धनबाद के यात्रियों को सहूलियत होगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें