23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने हर्ल के गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का किया ऑनलाइन उद्घाटन, जानें क्या होगा इसका फायदा

धनबाद लोकसभा सीट से सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि बोकारो, एमपीएल और प्रधानखंता स्टेशन पर पीएम द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारण हो रहा है. हर्ल में बने खाद का 80 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट भारतीय रेल करेगी.

धनबाद : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हर्ल सिंदरी स्थित गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर किया. इसके बाद रेलवे अब लगभग आधे समय अंतराल में हर्ल में निर्मित भारत यूरिया का ट्रांसपोर्ट कर सकेगा. बता दें कि देश के किसानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे फ्रेट कॉरिडॉर से जोड़ा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को भी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रेल कोच रेस्टोरेंट और पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ लोकार्पण

इसके अलावा कई जगहों के 35 रेल कोच रेस्टोरेंट तथा 50 पीएम भारतीय जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण हुआ. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक 350 आस्था ट्रेनों से 4.5 लाख लोगों ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किए हैं. इससे पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गयी.

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह धनबाद लोकसभा सीट से सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि बोकारो, एमपीएल और प्रधानखंता स्टेशन पर पीएम द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारण हो रहा है. हर्ल में बने खाद का 80 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट भारतीय रेल करेगी. भारतीय रेलवे ट्रक ट्रांसपोर्ट में आने वाली 25 से 30 प्रतिशत कम लागत में ट्रांसपोर्ट करेगी. इससे किसानों को सस्ती दर पर हर्ल का खाद मिल सकेगा. बता दें कि झारखंड को मिली 25 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजना में गोविंदपुर से साहिबगंज तक फोर लेन सड़क मार्ग भी शामिल है.

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि देश पीएम के 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का आभारी है. पीएम की दूरदर्शी सोच से देश में बने दो फ्रेट कॉरिडॉर से भारतीय रेल सामानों की ढुलाई में बेरोक गंतव्य स्थान तक पहुंचेगा.

समारोह में मुख्य रूप से धनबाद सांसद पी एन सिंह, सिंदरी विधायक की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी, भारतीय रेल धनबाद एडीआरएम विनीत कुमार, धनबाद डीइएन स्टेट राजकुमार सिंह, कार्मिक एसएसई जितेंद्र कुमार, वाणिज्यिक निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा, हर्ल सिंदरी वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एच आर विक्रांत कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी होशियार सिंह, सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार उदगता सहित भाजपा व लोजपा के कई नेतागण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें