dhanbad news : मांग को लेकर सपरिवार पहुंचे थे पीएमओ, चार-चार बार किया था आत्मदाह का प्रयास ब्लॉक दो ओसीपी में 10 साल पूर्व संचालित शैली इन्फ्रा लिमिटेड में कार्यरत 192 मजदूरों को बकाया पेमेंट का भुगतान उच्च न्यायालय रांची एवं श्रमायुक्त धनबाद के आदेश पर ब्लॉक दो प्रबंधन ने किया. कंपनी ने 29 लाख 37 हजार 690 रुपये का भुगतान किया. नेतृत्व कर रहे अख्तर हवारी ने चार साल से अधिक समय से इसकी लड़ाई लड़ी. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को पत्राचार किया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उपायुक्त कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं जीएम कार्यालय के समक्ष चार-चार बार बाल- बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. थक हार कर अख्तर हवारी बाल बच्चों के साथ पीएमओ दिल्ली पहुंचे और आवेदन दिया. जल्द सुनवाई के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में दो-तीन बार आवेदन का रिमाइंडर किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ ने रांची हाइकोर्ट में केस को भेज दिया. मामले को संज्ञान में लेते हुए सुनवाई के लिए धनबाद श्रमायुक्त के पास भेज दिया गया. धनबाद एसएसपी के आदेश पर डीएसपी (हेडक्वार्टर 2 )संदीप कुमार गुप्ता द्वारा मामले की सत्यता की जांच पड़ताल की गयी थी. करीब एक साल के बाद श्रमायुक्त ने मजदूरों की मांग को जायज़ ठहराते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया. श्रमायुक्त के आदेश पर ब्लॉक दो क्षेत्र के वित्त प्रबंधन सुभाष गुर्जर ने मजदूरों का बकाया 29,37,690 रुपये का भुगतान कर दिया. बकाया वेतन मिलने पर मजदूरों में खुशी व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है