Loading election data...

भारी बारिश में आठ लेन सड़क ट्रांसफॉर्मर समेत गिरा पोल, कई जगहों पर उखड़े खंभे, बारिश में कई जगहों पर तार पर गिरा पेड़

सरायढेला पीएसएस हुआ ब्रेकडाउन, कोयला नगर में 33 केवीए बिजली के तार पर गिरा पेड़, सरायढेला में 19 घंटे बाद बिजली सेवा हुई बहाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:24 AM

शहर में गुरुवार की रात शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरसी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर में बिजली सेवा पूरी तरह ठप हो गयी. गुरुवार की रात शुरु हुई बारिश में शहर के 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ के डाल टूट कर गिर गये. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार टूट गये. वहीं डीवीसी के अलग-अलग ग्रिड की ट्रांसमिशन लाइन में भी खराबी आ गयी. इससे पूरे शहर में शुक्रवार सुबह तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह एट लेन पर ट्रांसफॉर्मर समेत बिजली का पोल गिर गया. इससे इस इलाके में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है. वहीं गोल-बिल्डिंग से लेकर मेमको मोड़ के बीच आधा दर्जन जगहों पर बिजली का पोल टूट कर गिर गये है. इसके अलावा हाउसिंग कॉलोनी समेत अन्य जगहों में लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में इन इलाके में भी बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी है. शुक्रवार देर रात तक इन खराबी को दुरुस्त करने का कार्य जारी रहा.

कोलाकुसमा में 33 केवीए लाइन पर गिरा पेड़ :

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार रात लगभग 12 बजे बारिश के कारण सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन के उपकरण में खराबी आ गयी. इससे सबस्टेशन से निकलने वाली विभिन्न फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसी बीच सरायढेला के विभिन्न इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ के डाल टूट कर गिर गये. शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे तक खराबी को दुरुस्त करने का कार्य चला. इसके कुछ ही देर के बाद कोलाकुसमा में एक विशाल पेड़ 33 केवीए बिजली के तार पर टूट कर गिर गया. इससे एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन की बिजली सप्लाई फिर से ठप हो गयी. नगर निगम, बीसीसीएल के सहयोग से जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. खराबी को दुरुस्त कर शुक्रवार की शाम एसएनएमएमसीएच परिसर से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में इस सबस्टेशन संबंधित इलाकों में 19 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई. हालांकि, बारिश में शहर के अलग-अलग जगहों पर आयी खराबी को दूर कर शुक्रवार देर रात तक अलग-अलग इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी. कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां खराबी शुक्रवार रात दूर नहीं की जा सकी. इन इलाकों में शनिवार को बिजली सेवा बहाल करने का दावा अधिकारियों ने किया है.

इन जगहों पर बिजली तार पर गिरी पेड़ की डाल :

कोलाकुसमा, गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड, हीरक, सरायढेला, धैया, वासेपुर, भूली, बरमसिया, भूदा, दामोदरपुर, सुगियाडीह, कुसुम विहार, लिपिडीह, कोलाकुसमा समेत 30 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी. देर रात तक तार पर से पेड़ की डाल हटाने का काम जारी था.

दामोदरपुर, वासेपुर, आमाघाटा व बलियापुर रोड में टूटे खंभे :

जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से सरायढेला अंतर्गत आमाघाटा, बलियापुर रोड के वास्तु विहार के समीप, दामोदरपुर, वासेपुर, भूली, हाउसिंग कॉलोनी गोल बिल्डिंग से मेमको मोड़ के बीच छह जगहों पर बिजली के खंभे टूट गये. बारिश के बीच ही क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने का काम शुरू हुआ. इस वजह से इन इलाकों में देर रात तक बिजली सेवा ठप रही.

इन इलाकों में गुरुवार को गुल हुई बिजली शुक्रवार को लौटी :

गुरुवार की रात बारिश शुरू होने के बाद जेबीवीएनएल के विभिन्न इलाकों में उपकरणों में खराबी आ गयी. ऐसे में इन इलाकों में बिजली गुल हो गयी थी. रात के वक्त ही जेबीवीएनएल की ओर से खराबी को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. शुक्रवार को दिन के 9 से 12 बजे के बीच इन इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू हुई. सरायढेला विद्यापति नगर, हीरापुर धोबी मोहल्ला, वास्तु विहार के आस-पास, बिरसा मुंडा पार्क के आस-पास, हीरक रोड स्थित श्रीकुंज विहार के इलाके, बरमसिया बच्चा जेल के आस-पास, दहुआटांड़ समेत कई इलाको में गुरुवार को गुल हुई बिजली शुक्रवार को लौटी.

लोकल फॉल्ट को रात में नहीं किया गया दूर :

शहर के कोलाकुसमा, लिपिडीह काली मंदिर रोड, कुसुम विहार, हंस विहार के पीछे का इलाका, प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़, मनईटांड़, लोहार कुल्ही, हरि मंदिर रोड, नॉर्थ लोको टैंक, झरिया रोड आदि समेत कई इलाकों में शुक्रवार को लोकल फॉल्ट आने की कई शिकायतें जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी. हालांकि, देर रात तक बिजली कर्मियों द्वारा शहर में आयी बड़ी खराबी को दुरुस्त करने का काम हुआ. इस कारण कई इलाकों में शुक्रवार को लोकल फॉल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने शनिवार को सभी खराबी को दुरुस्त कर बिजली सेवा बहाल करने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version