26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: पुलिस लाइन व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए शनिवार से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा शुरू हुई है. यह सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है.

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिस के जवान, सुरक्षा बलों के लिए शनिवार से पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा शुरू हुई है. यह सुविधा विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में की गई है. रविवार को समाहरणालय के प्रथम तल पर बने फैसिलिटेशन सेंटर में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक ने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान करने का समय पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक निर्धारित है. इसके लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, गोल्फ ग्राउंड, डिस्पैच सेंटर, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप तीन तथा सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर तक और दूसरे चरण के लिए 12 से 19 नवंबर तक संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

पुलिस लाइन में डाले गये मत :

पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्कूल में पोस्टल बैलेट के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शनिवार को पहले दिन 43 विधानसभा के लिए 161 वोट डाले गये. जबकि रविवार को 141 भी वोटिंग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें