पुलिस जवान के साथ की मारपीट, फाड़ी वर्दी

नशे में धुत एसएनएमएमसीएच के आउटसोर्सिंगकर्मी ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:40 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

नशे में धुत एसएनएमएमसीएच के आउटसोर्सिंग कर्मी शुक्रवार की रात पुलिस के एक जवान के साथ भिड़ गया. उसने गाली ग्लौज करते हुए पुलिस के जवान के साथ हाथापाई की, उसकी वर्दी भी फाड़ दी. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात आउटसोर्सिंगकर्मी रामप्रवेश बोर्रागढ़ जा रहा था. रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे राेका. नशे में धुत होने के कारण वह पुलिस से उलझ गया और बोर्रागढ़ ओपी पुलिस के जवान सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने लगा. रामप्रवेश नशे में इस कदर धुत था कि उसने पुलिस जवान सुरेंद्र सिंह की वर्दी तक फाड़ दी. इसके बाद पुलिस के अन्य जवानों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस रामप्रवेश का मेडिकल जांच कराने के लिए एसएनएमएमसीएच ले आयी. यहां पहुंचने के बाद भी रामप्रवेश पुलिस के जवानों के साथ गाली गलौज करता रहा. करीब दो घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी में उसने हंगामा किया.

यह भी पढ़ें

बरवाअड्डा में अवैध बालू लदा वाहन जब्त

धनबाद .

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को अवैध बालू लदे एक वाहन जेएच 10सीयू-1154 को जब्त किया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया. वाहन को बरवाअड्डा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version