Dhanbad News:धनबाद थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के समीप व्यवसायी के डाइवर से हुई पांच लाख रुपये की छिनतई मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.
Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के समीप व्यवसायी के डाइवर से हुई पांच लाख रुपये की छिनतई मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. शुक्रवार को आइसीआइसीआइ बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे कतरास भगत मुहल्ला निवासी व्यवसायी विनय कुमार वर्मन के साथ चल रहे चालक से अपराधियों ने पांच लाख रुपये और लैपटॉप छिनतई कर फरार हो गये थे. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पुलिस सिटी सेंटर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल चुकी है. अबतक अपराधियों के संबंध में पुलिस को कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई है. छिनतई की घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस की टीम धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है.भूली में बंद आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत ए ब्लॉक निवासी शिव शंकर झा के बंद आवास (271) का चोरों ने शुक्रवार की रात ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. श्री झा व उनकी पत्नी गुड़िया देवी शुक्रवार की सुबह रांची अपनी बेटी को लाने गये थे. शनिवार की सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देख सूचना दी. श्री झा अपने रिश्तेदार को वहां भेजा, तो घर में चोरी होने की जानकारी हुई. सूचना पाकर भूली पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की. शनिवार की शाम सात बजे श्री झा परिवार के साथ भूली पहुंचे. उन्होंने बताया कि कमरे में सामान बिखरा हुआ था. अलमारी, पांच अटैची व ट्रंक का ताला टूटा हुआ था. जेवर का बॉक्स पलंग पर पड़ा था. चोरों ने सोने का तीन मंगलसूत्र, एक चेन, टॉप्स 6 जोड़ा, सोने की एक अंगूठी, चांदी के चार पायल, मठ्ठा, कान का बेसर सहित जरूरी दस्तावेज चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना भूली पुलिस को देने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है