दुर्घटना की जानकारी लेने को सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जीटी रोड लोहार बरवा के समीप दुर्घटना में चार लोगों की मौत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:48 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के समीप हुई भीषण सड़क हादसे के मामले गुरुवार को बरवाअड्डा पुलिस ने डालसा के निर्देश पर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए रिपोर्ट गोविंदपुर सीओ को भेज दी है. वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार वाहन का पता लगाने के लिए जीटी रोड विभिन्न दुकानों, संस्थानों व एनएचएआइ द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. घटनास्थल पर एनएचएआइ द्वारा लगाए गये कैमरे का एंगल सर्विस रोड पड़ने का कारण पुलिस को फरार वाहन का पता लगाने में परेशानी हो रही है. घायल अमन गुप्ता का इलाज जालान अस्पताल में चल रही है. फिलहाल अमन गुप्ता बयान देने की स्थिति में नहीं है. इस कारण पुलिस अमन का बयान नहीं ले पायी है.

जनवरी से जून तक 11 मौतें :

जीटी रोड बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में विभिन्न सड़क दुर्घटना में जनवरी से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

सर्विस लेन व मेन रोड पर ट्रकों का कब्जा :

जीटी रोड सिक्स लेन बनने के बाद भी रफ्तार तो बढ़ी, साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं. इसकी कई वजहें हैं. इनमें से एक वजह जीटी रोड पंडुकी से खरनी मोड़ (लगभग 5 किलोमीटर) पर सर्विस लेन व मुख्य सड़क (सिक्स लेन) में ट्रक सड़क पर लगा दिया जाना है. इस वजह से सर्विस लेन हमेशा जाम रहता है. किसान चौक से जीटी रोड लोहार बरवा तक लगभग एक दर्जन ट्रांसपोर्ट के कार्यालय हैं. ट्रांसपोर्टर सड़क पर ही ट्रकों को लगवा देते हैं. वहीं मुख्य सड़क पर भी ट्रकों के खडा रहने से सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ट्रांसपोर्ट संचालक लड़ाई, झगड़ा पर उतर आते हैं. जीटी रोड में बरवाअड्डा, अजबडीह मोड़, पंडुकी, काशीटांड़, उदयपुर, खरनी में ट्रक मुख्य सड़क व सर्विस लेन में खडे रहते है. गैरेज संचालक जीटी रोड में ही वाहन खड़ा करवाकर मरम्मत करते हैं. इसपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. वहीं बाइक सवार फुट ओवर ब्रीज का उपयोग बहुत कम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version