छह थानों की पुलिस ने मिलकर युवती से मारपीट के आरोपी को पकड़ा
मारपीट के आरोपी को छह थानों की पुलिस ने मिल कर पकड़ा
पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद में बुधवार की देर रात युवती से मारपीट व छिनतई मामले के आरोपी लाल पासवान उर्फ लाल बादशाह को पुलिस ने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे लोयाबाद पांच नंबर हटिया ग्राउंड में पकड़ लिया. उसे पकड़ने आधा दर्जन थानों की पुलिस ने यहां पहुंची थी. आरोपी को केंदुआडीह थाना ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एकड़ा निवासी लाला पासवान लोयाबाद पांच नंबर में एक जगह ताश खेल रहा है. इसके बाद पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली, केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन, धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, धर्मराज कुमार व अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची और उसे घेर लिया. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा तो पुलिस ने बाइक से पीछा कर उसके पकड़ा. लाला पासवान पर पहले से छेड़खानी, अपहरण, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जेल से छूटा है.
पुटकी में महिलाओं ने जाम की सड़क, दो घंटे यातायात प्रभावित
इससे पूर्व आरोपित लाल पासवान को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर करकेंद व आसपास की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार की दोपहर करकेंद मोड़ को जाम कर दिया. इससे करीब सवा दो घंटे तक धनबाद-बोकारो- कतरास मार्ग जाम रहा. मौके पर पहुंची पुटकी पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने उनकी नहीं सुनी. सूचना मिलने पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कुंभनाथ सिंह, पुटकी सीओ विकास आनंद, पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली के अलावा कई थाना की पुलिस पहुंची. वहीं पुटकी थाना प्रभारी ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर करीब एक घंटे के अंदर आरोपित को पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है