धनबाद.
हीरापुर आदर्श नगर निवासी व्यवसायी अमन कुमार साव उर्फ मनु हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. संभावना है कि पुलिस दो-तीन दिनों के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. जबकि घटना के आठ दिन बाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने एसआइटी का गठन किया था.कई को उठा कर पुलिस कर रही पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि अमन साव हत्याकांड में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर छह से अधिक लोगों को उठाया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान हत्या के कारण और हत्या में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. उनमें से कुछ लोग पकड़े गये हैं. सभी को जीटी रोड के एक थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.14 लाख रुपये के लेन-देन का मामला आ रहा सामने
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब मामला की जांच शुरू की गयी तो 14 लाख रुपये के लेन-देन का मामला सामना आया. रुपये को लेकर पहले भी मारपीट हुई थी. पुलिस कतरास के तीन युवकों को भी तलाश रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है