11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के आरोपी को पकड़ने रात को पुलिस गयी थी घर, सुबह शव बराकर नदी में मिला

टुंडी में एक व्यक्ति ने कूद कर दी जान

टुंडी-पूर्वी टुंडी

. टुंडी थाना अंतर्गत मधुरसा में जमीन विवाद के बाद एक व्यक्ति का शव बराकर नदी में मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है. लाश को टुंडी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त मधुरसा निवासी दर्शन मंडल (42) के रूप में की गयी है. इस संबंध में परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है को दर्शन और जीतेन मंडल आपस में ममेरा-फुफेरा भाई हैं. उनके बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जीतन मंडल घायल हो गया था, उसे घायल अवस्था में टुंडी सीएचसी से धनबाद रेफर कर दिया था. मामले में टुंडी थाना में मामला भी दर्ज हुआ था. उसी आरोप में दर्शन को रविवार रात को पकड़ने टुंडी पुलिस उसके घर गयी थी. लेकिन वह नहीं मिला था. परिजन खोजबीन कर रहे थे. सोमवार सुबह को उसका शव को बराकर नदी में बरामद कर लिया गया. परिजनों ने पुलिस को लिखित दिया है कि उसने नदी में कूद कर आत्महत्या की है, हालांकि चर्चा है कि पुलिस के खदेड़ने के दौरान उसने नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. नदी में शव की सूचना पर अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार, पूर्वी टुंडी थाना के अवर निरीक्षक राजेश लोहरा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, परिजन शव उठाने नहीं दे रहे थे. लेकिन काफी समझाने के बाद 30 हजार रुपये और सरकारी प्रावधान अनुसार सहायता राशि और अन्य लाभ देने के आश्वासन पर बात बनी. फिर परिजनों ने शव को नदी से उठाने दिया. उसके बाद पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो ने कहा कि दर्शन मंडल की मौत पुलिस के खदेड़ने के कारण नहीं, बल्कि बराकर नदी में डूबने से हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वह अपने पीछे पत्नी गुड़िया देवी, चार बेटियां तथा एक पुत्र को छोड़ गए हैं. तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है. दर्शन राज मिस्त्री था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें