25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : शहाबुद्दीन व राहुल हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, सानू गोलीकांड में भी नहीं बढ़ी जांच

सवाल : पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय, एक अक्टूबर को जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन को गोली मारकर की गयी थी हत्या, 23 अक्टूबर को राहुल मिश्रा का कसियाटांड़ में हुई हत्या

हाल के दिनों में शहर में दो हत्याएं हुई, एक पर गोली चली. इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन पुलिस कांड का उद्भेदन नहीं कर पायी है. पुलिस को अभी तक यह भी पता नहीं चला कि आखिर हत्या का क्या कारण था ? हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे? हत्या में प्रयुक्त हथियार कहां रखा गया है? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब पीड़ित परिवार जानना चाहता है. इसे लेकर लगातार पीड़ित परिवार थाने का चक्कर भी लगा रहा है, लेकिन जवाबदेह चुप्पी साधे हुए हैं. अनुसंधान जारी है, जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिलेगा.

राहुल मिश्रा हत्याकांड में एक कदम भी नहीं बढ़ी जांच :

कुसुम विहार के रहने वाले शिक्षक राहुल उर्फ कुश मिश्रा की हत्या 22 अक्टूबर को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पिछड़ी पंचायत के कसियाटांड़ पानी टंकी के पास कर दी गयी. राहुल की बाइक और लैपटॉप वहीं मिला था. रात में ही स्थानीय लोगों ने बरवाअड्डा थाना के मुंशी को फोन कर एक बाइक मिलने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. इसके बाद 23 अक्टूबर को राहुल का शव पानी टंकी के पास से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम में हाथ टूटने की पुष्टि हुई, मृतक के भाई रवि कुमार मिश्रा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. घटना के बाद पुलिस चुनाव को लेकर अनुसंधान टालती रही, लेकिन चुनाव के बाद भी पुलिस मामले में एक कदम नहीं बढ़ी. पीड़ित परिवार ने अनुसंधान की मांग को लेकर आंदोलन करने की भी बात कही है, फिर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

शहाबुद्दीन हत्याकांड के दो माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली :

पांडरपाला निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन को धनबाद थाना क्षेत्र के एट लेन स्थित असर्फी अस्पताल के निकट अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी आसानी से भाग निकले और उसके बाद से लेकर अभी तक दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली है. शहाबुद्दीन के घर में पत्नी से लेकर उसके बच्चे इस आस में हैं कि पुलिस कार्रवाई करेगी और अपराधी पकड़े जायेंगे.

सानू गोली कांड में कुछ नहीं हुआ :

वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान के भाई सानू खान पर एक दिसंबर को भूली मोड़ और कलाली बगान के पास अपराधियों ने जान मारने की नियत से एक राउंड फायरिंग की. हालांकि गोली सानू खान को नहीं लगी. इस मामले में भी बैंकमोड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें