Dhanbad news : पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, फायरिंग में घायल मुंशी की स्थिति में सुधार

Dhanbad news : पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, फायरिंग में घायल मुंशी की स्थिति में सुधा

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:34 AM

Dhanbad news : मार्सलिंग यार्ड के निकट चिटाही में रेलवे अंडरपास का निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी प्रमोद कुमार सिन्हा को गुरुवार को गोली लगने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे जांच की. पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है. इधर, घटना के बाद शुक्रवार को काम बंद रहा. इधर, प्रमोद सिन्हा की स्थिति पहले से बेहतर है. एसजेएएस अस्पताल में गुरुवार की रात ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने शरीर से गोली निकाल दी. एसजेएएस प्रबंधन के अनुसार प्रमोद की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. सनद रहे कि अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर मुंशी को घायल कर दिया था.

भाकपा माले ने घटना की निंदा की, बनायी जांच कमेटी

इधर, भाकपा माले ने मार्सलिंग यार्ड की घटना की निंदा की है. आपात बैठक कर 12 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया. कमेटी दो दिनों के अंदर रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. कमेटी पीड़ित परिवार से भी मिला. समिति ने संवेदक विनोद कुमार यादव से तत्काल इलाज के लिए पैसे की मांग की. उसके बाद पीड़ित की पत्नी रुबी सिन्हा के खाते में एक लाख रुपए भेजा गया. समिति ने बलियापुर थाना प्रभारी से भी मिल कर जांच में तेजी लाने की मांग की. बैठक में माले के राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद, जिला सदस्य सुधीर महतो, कृष्णा महतो, विमल रवानी, मंगल महतो, बबलू महतो, राजाराम रजक, छोटन चटर्जी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version