कटे सिर की गुल्थी सुलझी, पर नहीं मिला हथियार, इरफान को रिमांड पर लेने की तैयारी में है पुलिस
फॉलोअप : शादी शुदा होने के बाद भी दूसरी महिला से संबंध रखे हुए था इरफान
भूली ओपी क्षेत्र की कटे सिर की गुत्थी सुलझाने के बाद पुलिस ने इरफान अंसारी को जेल भेज दिया है. हालांकि जिस हथियार से महिला की हत्या की गयी, वह पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुटी हुई है. जेल जाने से पहले इरफान अंसारी ने पुलिस को दिये स्वीकृति बयान में बताया कि रांगाटांड़ से सेक्स वर्कर महिला को अपने साथ चलने के लिए तैयार किया. एक चाय दुकान पर चाय पी और उसे लेकर पंपू तालाब के हौदा के पास पहुंचा. वहां उसे अपना पर्स खोने का पता चला. महिला के पास साड़ी की आंचल में कुछ पैसा बंधा था. उसे महिला के दिखाने पर उसके पास 786 नंबर का चार नोट दिखे. जिसे महिला अपना पैसा बता रही थी. वहीं इरफान उस नोट को अपना समझ रहा था. इरफान अंसारी को महिला पर पर्स चोरी का शक हुआ. उसने महिला से कहा कि वह घर से लाकर दूसरा नोट देगा और 786 नंबर का नोट वह उसे दे दे. इसके बाद इरफान अपने घर न्यू इस्लामपुर गया और चाकू लेकर वापस लौटा. तब तक महिला वहीं बैठी थी. उसने उक्त महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झांड़ी छुपा दिया. इरफान अंसारी शादी-शुदा है और एक बच्चे का पिता है. इसके बाद भी एक महिला से अवैध संबंध रखे हुए था. दो साल अवैध संबंध में रहने के बाद कोरोना काल में पैसा को लेकर हुए विवाद में इरफान अंसारी की प्रेमिका ने संबंध तोड़ लिया. मगर इरफान इस रिश्ते को आगे भी जारी रखना चाहता था. इसे लेकर वह लगातार प्रेमिका को पत्र लिखता था. इसे लेकर इरफान अंसारी और प्रेमिका के परिजनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
हत्या को नरबलि बता प्रेमिका के घर वालों को फंसाने की कोशिश की
: 29 अगस्त को इरफान ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला की हत्या की गयी है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका के भाई और मामा ने हत्या की है. पुलिस इस सूचना पर जांच की, लेकिन मृत महिला का शव नही ढूंढ पायी. पुलिस को शव नहीं मिलने पर इरफान अंसारी ने महिला का कटा सिर ले जाकर उसमें हल्दी लगाकर प्रेमिका के रिश्तेदार के आंगन में रख कर फोटो खींच कर वायरल किया और नर बलि का मामला बताने का प्रयास किया. उसकी योजना थी कि प्रेमिका के परिजनों को फंसा कर जेल भेजवा देगा और प्रेमिका फिर उसकी हो जायेगी.इरफान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी पुलिस :
इरफान अंसारी ने ही पुलिस को महिला की हत्या का सुराग दिया था. इसके बाद से पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी. हत्या के तीन दिन बाद इरफान पटना भागने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है