17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

615 आर्म्स एक्ट के आरोपियों पर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस अधिकारियों ने भयमुक्त मतदान करने की अपील की

वरीय संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस लगातार काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर रही है. लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मुहल्ला, कॉलोनी व अपने क्षेत्र में दबंगई करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किये हुए है. ऐसे लोगों की सूची बनायी गयी है और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

135 अपराधियों के खिलाफ सर्वलाइंस प्रोसिडिंग :

चुनाव को देखते हुए एसएसपी ने जिला के सभी थाना से अपने- अपने क्षेत्र के ऐसे अपराधियों की सूची तैयार करायी है, जो लगातार आर्थिक अपराध में संलिप्त रहते हैं. पूरे जिले के ऐसे 135 लोगों सर्वलाइंस प्रोसिडिंग में रखा गया है. पुलिस ऐसे अपराधियों के मोबाइल नंबर को सर्वलाइंस में लेकर उसकी पूरी गतिविधि पर नजर रख रही है. इसके साथ ही स्थानीय गुप्तचरों की भी मदद ली जा रही है.

28 पर सीसीए का प्रस्ताव :

पुलिस ने जिला के 28 अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा है. इसमें वैसे अपराधियों को रखा गया है, जिनके खिलाफ तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसमें बैंकमोड़, धनबाद थाना से एक, केंदुआ समेत अन्य थानों के भी अपराधी शामिल हैं. प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी. वहीं वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला के 615 ऐसे अपराधी हैं, जिन पर पहले आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. उन्हें भी रडार पर रखा गया है. पूरे जिला के लगभग सभी थाना में गुंडा पंजी खोल दी गयी है. इसमें लगभग 1097 अपराधियों के नाम हैं. इन सभी पर पुलिस की पैनी नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें