वरीय संवाददाता, धनबाद.
देश की कोयला राजधानी कहे जाने वाले धनबाद में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. कई अपराधी अभी भी फरार हैं. इनपर नकेल कसने के लिए रविवार की रात 12 बजे से लेकर सोमवार की सुबह छह बजे तक पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान में 105 वारंटियों को पकड़ा गया. इसमें विभिन्न मुकदमे में वांटेड, जो ट्रायल के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे, के अलावा कई अपराधी भी हैं. उक्त जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने अपने कार्यालय के सभागार में दी. मौके पर डीएसपी वन शंकर कामती और डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता मौजूद थे.छह माह में 30 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार :
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने साइबर क्रिमिनल्स को रोकने के लिए भी अभियान छेड़ा है. प्रतिबिंब एप के माध्यम से छह माह के अंदर 30 से अधिक साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही पुलिस ने प्रतिबिंब पर मिले सीम नंबर के 22 सिम कार्ड और 90 मोबाइल फोन जब्त किया गया. वहीं बीते दो माह में अपहरण की चार घटनाओं का 12 से 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया. पुलिस अपहर्ताओं को पकड़ने के साथ अपहृत को सुरक्षित ले आयी. इसके अलावा छह माह में दो बड़ी डकैती हुई है. पुलिस ने दोनों कांडों का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. बाइक चोरी की घटना, अवैध शराब के विरुद्ध भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.जल्द पकड़ा जायेगा चेन स्नेचर गिरोह :
एसएसपी ने बताया कि चेन स्नेचर गिरोह लगातार महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. पुलिस ने गैंग को चिह्नित कर लिया गया है. अगल-बगल के जिलों से भी चेन स्नेचर गिरोह की सूची मंगा ली गयी है. हाल के दिनों जेल से छूटे अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. जल्द ही गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.पुलिस को 112 पर दें सूचना :
एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि असामाजिक तत्व की सूचना 112 नंबर पर दें. चेन स्नेचरों से बचने के लिए महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की भी अपील की.कहां कितने हुए गिरफ्तार :
बाघमारा थाना क्षेत्र से एक, तोपचांची से तीन, हरिहरपुर से पांच, कतरास से एक, तेतुलमारी से दो, बरोरा से एक, ईस्ट बसुरिया से एक, अंगारपथरा से एक, महुदा से तीन, सिंदरी से एक, बलियापुर से दो, भौंरा से दो, गोशाला से एक, जोड़ापोखर से आठ, सुदामडीह से दो, पाथरडीह से एक, तिसरा से दो, अलकडीह से एक, घनुआडीह से एक, लोदना से दो, झरिया से तीन, बैंकमोड़ से तीन, धनसार से पांच, भूली से दो, केंदुआडीह से तीन, पुटकी से दो, जोगता से दो, लोयाबाद से दो, सरायढेला से चार, गोविंदपुर से 10, टुंडी से एक, बरवाअड्डा से चार, निरसा से दो, कालूबथान से एक, चिरकुंडा से पांच, कुमारधुबी से दो, पंचेत से एक, मैथन से तीन, धनबाद से पांच व एमपीएल पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है