नो पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की ओर से धनबाद में अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी 100 से ज्यादा गाड़ियों पर जुर्माना किया. वहीं दो गाड़ियों को उठा कर थाना लाया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 1:47 AM

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से कोर्ट मोड़ और डीआरएम बिल्डिंग मोड़ के बीच नो पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह और सहायक नगर आयुक्त संतोषणी मुर्मू ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों पर जुर्माना किया गया और कुछ को जब्त कर थाना ले जाया गया. यह अभियान आगे भी चालने की बात कही गयी है.

रोज लगता है जाम :

गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी अतिक्रमणकारियों को हटाना शुरू किया. पुलिस के अभियान के दौरान सभी लोग अपना-अपना सामान हटाने लगे. कई लोगों ने ऑटो और अन्य वाहन मंगवा कर अपने सामान हटाये. अधिकारियों ने सड़क के किनारे किसी को भी दुकान नहीं लगाने को कहा.

नो पार्किंग में लगा जुर्माना :

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े लगभग 100 गाड़ियों को नो पार्किंग का जुर्माना किया. कई लोग पुलिस को देखते ही अपनी बाइक व कार लेकर भाग गये. इस दौरान पुलिस दो गाड़ियों को जब्त कर धनबाद ट्रैफिक थाना ले गयी. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक अतिक्रमणकारियों और नो पार्किंग के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या रहती है. अब इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version