Dhanbad News : फायरिंग व बमबाजी मामले में आजसू के प्रधान सचिव समेत 123 को पुलिस का नोटिस
Dhanbad News : फायरिंग व बमबाजी मामले में आजसू के प्रधान सचिव समेत 123 को पुलिस का नोटिस
परिजनो को थमाया नोटिस, घर बंद रहने पर दीवार पर चिपकायाDhanbad News : खरखरी जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में 13 वें दिन मंगलवार को भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही. मुख्य आरोपी कारू यादव को जेल भेजे जाने के बाद दूसरे पक्ष के आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार खरखरी बस्ती के शेख मोबिन को मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों पक्षों के अन्य नामजद आरोपियों के घरों पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया. इस दौरान पुलिस ने खरखरी बस्ती, नावागढ़ बस्ती, सिनीडीह बावनडीहा बस्ती, देवघरा, धर्माबांध फुलारीटांड़, खरखरी नारायण धौड़ा, खरखरी कॉलोनी, बुदौरा कॉलोनी, सूर्याडीह सहित अन्य इलाकों में आरोपियों के परिजनों को नोटिस दिया है. ताला लगे आरोपियों के घरों पर नोटिस चिपकाया गया. पुलिस ने आजसू पार्टी के प्रधान सचिव रामाशंकर तिवारी, आजसू समर्थक प्रेम तिवारी, गोल्डेन तिवारी, शेख डबलू, शेख सद्दाम, शेख तेहराद्दीन उर्फ बड़कू, चंडी ग्याली, राकेश ग्याली, शेख मिराज, शेख इरशाद, शेख शमीद, शेख कयूम, शेख चुन्नू, शेख इंतखाब, शेख डॉक्टर, शेख अमन के अलावा कारू यादव समर्थक रोकी मोदक, संजीव मोदक सहित दोनों पक्षों के 123 अभियुक्तों को पहला व दूसरा नोटिस दिया गया. नोटिस में प्राथमिक अभियुक्तों को कई निर्देश दिया गया है कि नोटिस का अनुपालन नहीं करने पर बीएनएसएस की धारा 35(6) के तहत आरोपी की गिरफ्तारी होगी.
ससुराल से गिरफ्तार शेख मोबिन ने कांड में संलिप्तता स्वीकारी, भेजा गया जेल
नौ जनवरी को खरखरी खूनी संघर्ष मामले में धनबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शेख मोबिन ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, चार जिंदा गोली व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. मंगलवार को पुलिस ने उसे धनबाद जेल भेज दिया. यह जानकारी मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि शेख मोबिन को उसकी ससुराल भुरुंगिया महुदा से गिरफ्तार किया गया है. मामले में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.अबतक 19 की हुई गिरफ्तारी
: डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि खरखरी खूनी संघर्ष मामले में अब तक कुल 19 गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी के आधार पर अलग से मधुबन थाना कांड संख्या 14/25 दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण कपिल चौधरी के निर्देश पर विशेष छापामारी दल ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है