– एक जुलाई से लागू होंगे नये कानून, पुलिस अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग

ब्रिटिश काल में बने आपराधिक कानूनों को खत्म कर दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:31 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

देश में एक जुलाई से ब्रिटिश काल के समय बनाए गये तीन कानून खत्म हो जाएंगे. इनकी जगह केंद्र सरकार ने तीनों नए आपराधिक कानूनों को एक जुलाई से लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे लेकर झारखंड के सभी पुलिस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी है. इसमें धनबाद के भी पुलिस पदाधिकारी ट्रेनिंग ले रहे हैं. ब्रिटिश काल में बने जिन आपराधिक कानूनों को खत्म कर दिया जायेगा उनमें भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल हैं.

धनबाद के पुलिस पदाधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग :

लोकसभा चुनाव और उसके बाद एक जुलाई से कानूनों में हो रहे बदलाव का असर धनबाद पुलिस पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में झारखंड के हजारीबाग और रांची में पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि धनबाद जिला से छोटी-छोटी टुकड़ियों में पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. उनकी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ही दूसरी टुकड़ियों को भेज रहे हैं. इससे जिला पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

दो दिन की हो रही ट्रेनिंग :

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें बदली धाराओं की जानकारी और सजा के प्रावधान को बताया जा रहा है. इसमें सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग लेना है. इसके बाद एक जुलाई से जो भी मामले दर्ज होंगे वह नयी धारा में दर्ज किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version