14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम मीटिंग में गैंग्स के गुर्गों की गिरफ्तारी का आदेश

पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायी जाये

धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में गुरुवार को सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग हुई. इसमें सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायी जाये व तय समय पर चार्जशीट समर्पित की जाये. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों पर चर्चा करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी मामलों पर तय अवधि में शिकायतों का निष्पादन करने व अन्य विभागों से जुड़े मामले की प्रगति रिपोर्ट से आवेदकों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. गैंगस्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई को तेज करने का आदेश दिया गया. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा गया. थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा गया. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये.

त्योहार को लेकर दिये निर्देश :

आगामी त्योहार के मद्देनजर बाजार व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने व नियमित गश्ती करने को कहा गया. इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने थानांतर्गत सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें. इसके अतिरिक्त दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

अपराधियों की धड़पकड़ करें तेज :

आदेश दिया गया कि सघन जांच के दौरान अपराधियों की धड़पकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धड़पकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही गयी. क्राइम मीटिंग में मुख्य रूप से डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी 2 संदीप गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, एसडीपीओ बाघमारा आनंद ज्योति मिंज, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें