पांडरपाला में तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट

पांडरपाला कुम्हारटोली में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस रेस हो गयी है. इलाके में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इधर इस मामले में कई पुलिस कर्मी पर कार्रवाई हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:16 AM

धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला कुम्हारटोली में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस रेस हो गयी है. बुधवार की रात पुलिस ने माहौल शांत करा दिया था, लेकिन अब भी स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में कुम्हारटोली, भरत चौक, पांडरपाला में धारा 163 बीएनएस लगा दिया गया है. सभी लोगों को अपने घर में ही रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं गुरुवार को पांडरपाला और कुम्हारटोली की तरफ कुछ कुरियर वाले लोग सामान देने पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर सभी सामान की तलाशी ली. इस रास्ते से आने-जाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने यहां शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीन शिफ्ट में एक-एक डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की है, जो लगातार यहां मौजूद रहेंगे. वहीं अतिरिक्त जवानों के साथ ही स्थानीय थाना और पुलिस लाइन में पदस्थापित जवानों को भी लगाया गया है. एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.

पुलिस पदाधिकारी पर गिरेगी गाज :

सूत्रों ने बताया कि रूट निर्धारित था, उसके बाद भी सुबह जब ताजिया निकला, तो वह बदले हुए मार्ग पर गया, लेकिन इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को नहीं दी गयी. वहीं शाम को भी ताजिया उसी मुहल्ले से गुजर रहा था जिसके बाद यह घटना घटी. बताया जाता है कि मामले में कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है. यह भी बताया जा रहा है कि कमेटी का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. मामले में दोनों पक्ष की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

उपद्रवियों को चिह्नित कर होगी कानूनी कार्रवाई :

भूली ओपी परिसर में सिटी एसपी अजीत कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर एसडीएम उदय रजक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, डीएसपी वन शंकर कामती, एडीएम हेमा प्रसाद, सीओ शशि भूषण सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, केंदुआ थाना प्रभारी वकार हुसैन उपस्थित थे. इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे और प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. शांति समिति के सदस्यों ने उपद्रव के पीछे नशा करने वाले युवकों को कारण बताया और कार्रवाई की मांग की. वहीं कुछ सदस्यों ने समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर स्थिति सामान्य करने और मामला दर्ज करने से बचने की सलाह दी. बैठक के दौरान एसएसपी एचपी जनार्दनन पहुंचे और लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. समाज के लोग सहयोग कर रहे हैं. उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. घटना के दौरान कई वीडियो क्लिप भी पुलिस के हाथ लगे हैं. अब वीडियो का सहारा लिया जा रहा है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनपर कार्रवाई होगी. इधर सिटी एसपी अजीत कुमार ने स्थिति नियंत्रण में आने के बाद धीरे धीरे धारा 163 को हटा दिया जाएगा. उन्होंने सभी समुदाय के लोगों को शांति बहाल करने में अपनी भूमिका निभाने और पर्व त्योहार पर दिखावे से बचने बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version