dhanbadnews: दिवाली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर

दीपावली पर विधि व्यवस्था बनाये रखने और ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की है. सभी चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:46 AM
an image

दीपावली पर विधि व्यवस्था बनाये रखने और ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की है. सभी चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

धनबाद.

दीपावली को लेकर धनबाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. त्योहार में विधि व्यवस्था को लेकर सभी चौक-चौराहों से लेकर बाजारों तक में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. खास कर दीपावली के दिन शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गली मुहल्लाें में पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है. लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने का आदेश दिया गया है.

कई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा

जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया गया है. जिले के चिह्नित संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. सभी जगहों पर गुरुवार की सुबह से अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी जायेगी. वहीं जिला के सभी छोटे-बड़े बाजार पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version