Dhanbad News : हत्या, फायरिंग और रंगदारी मामला में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को उठाया
पुलिस ने कसा शिकंजा : देश के कई हिस्सों से भी प्रिंस के शागिर्दों की गिरफ्तारी की है सूचना, बिट्टु निषाद, विकास निषाद, अजय सिंह, गणेश गुप्ता, राजेश भदावन आदि से चल रही पूछताछ, इनमें से कई का वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान से भी है कनेक्शन
धनबाद में हाल के दिनों हुई हत्या, फायरिंग और रंगदारी मामले में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को राजगंज थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी की स्पेशल टीम ने धनबाद, बोकारो, पलामू, कतरास, सिंदरी आदि क्षेत्रों से पकड़ा है. इनका कनेक्शन वासेपुर का फरार गैंगेस्टर प्रिंस खान से भी है. इनमें से कई अमन सिंह (अब मृत) के गुर्गे के रूप में काम कर चुके हैं. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से कतरा रही है.
हथियार बरामद भी हुआ बरामद :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुिस ने बुधवार को बोकारो थर्मल से बिट्टु निषाद व विकास निषाद को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख रुपया मिला है. वहीं कतरास और पलामू से अजय सिंह, गणेश गुप्ता, राजेश भदावन को गिरफ्तार किया गया है. इनसे अलग-अलग टीम बनाकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोग बरवाअड्डा में अमन साव हत्या और चेतन साव पर गोली कांड में शामिल हैं. इसके अलावा बलियापुर थाना क्षेत्र के कांड्रा रेलवे साइडिंग गोलीकांड के आरोपी भी हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.दक्षिण भारत और पंजाब से भी पकड़ाये आरोपित :
सूत्रों ने बताया कि प्रिंस के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देश के अलग-अलग हिस्साें में गयी थी. दक्षिण भारत और पंजाब से भी कुछ अपराधियों को पकड़ाने की सूचना है. उन सभी को धनबाद लाया जा रहा है. उम्मीद है कि शुक्रवार दोपहर तक पुलिस सभी को लेकर धनबाद पहुंच जायेगी.तीन को लेकर छापेमारी करने निकली पुलिस :
राजगंज थाना में स्पेशल पुलिस फोर्स की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इसमें एक टीम तीन आरोपितों को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जो देर रात तक जारी है. उम्मीद है कि रात कई और अपराधी पकड़े जायेंगे. वहीं राजगंज थाना में कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों का आना-जाना लगा रहा. हिरासत में लिए संदिग्धों के परिजन भी मिलने के लिए दिन भर राजगंज थाना के सामने खड़े रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है