Dhanbad News : बमबाजी व फायरिंग मामले में सांसद सीपी चौधरी के समर्थकों की गिरफ्तारी को पुलिस रेस

Dhanbad News : बमबाजी व फायरिंग मामले में सांसद सीपी चौधरी के समर्थकों की गिरफ्तारी को पुलिस रेस

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:32 AM

Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प, गिरिडीह सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ व बाघमारा एसडीपीओ पर जानलेवा हमला के मामले में दसवें दिन शनिवार को भी पुलिसिया कार्रवाई जारी रही. घटना में शामिल दोनों समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार रात को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गयी. एक पक्ष के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया. वही दूसरे पक्ष के संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रेस है. इसको लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की 30 सदस्यीय टीम के नेतृत्व कर रहे अधिकारियों के साथ मधुबन थाना में लगभग तीन घंटे बैठक की. बैठक के दौरान घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. घटना को लेकर हुई धर्माबांध व मधुबन थाना में 11 प्राथिमिकी दर्ज की समीक्षा की गई. उसके बाद धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का काफिला खरखरी बस्ती में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस का काफिला फोरलेन सड़क मार्ग से खरखरी नारायण धौड़ा होते हुए खरखरी चानक, खरखरी बस्ती, नावागढ़ बस्ती, फुलारीटांड़ बस्ती, नावागढ़ होते हुए पुनः मधुबन थाना पहुंचा. काफिला में एसएसपी व ग्रामीण एसपी के अलावा ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संजीव कुमार सहित महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी, कतरास इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, रविकांत प्रसाद सहित बाघमारा, महुदा, सोनारडीह, धर्माबांध, कतरास, रामकनाली, तेतुलमारी आदि कई थानों की पुलिस शामिल थी. इधर दूसरी दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में रख पूछताछ कर रही है.

तीन साल से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोयाबाद पुलिस ने शनिवार की सुबह में बांसजोड़ा बाजार में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम मामले में तीन साल से फरार आरोपी मुकेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में है. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर घेराबंदी की. पुलिस को देख उसने चकमा देकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. छापेमारी के दौरान एएसआइ हीरालाल दास चोटिल हो गये. मुकेश के खिलाफ लोयाबाद थाना में दो मामले दर्ज है. वहीं कई थानों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रैयतों ने मुकेश पर लगाया था अशांति फैलाने का आरोप

गुरुवार को आउटसोर्सिंग कंपनी में भूख हड़ताल से एक दिन पहले बांसजोड़ा के रैयतों व ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर मुकेश सिंह पर रंगदारी के लिये क्षेत्र में अशांति फैलाने का आरोप लगाया था. पत्र में कहा है कि जेएलकेएम के आंदोलन में आपराधिक चरित्र के लोग सक्रिय हैं. पार्टी सुप्रीमो ने इस पर केंद्रीय कमेटी को आंदोलन स्थगित करने का निर्देश दिया था. 2021 में लोयाबाद के पूर्व थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू ने मुकेश सिंह पर आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा जानलेवा हमला करने सहित अन्य कई धाराओं पर मामला दर्ज कराया था. बांसजोड़ा की एक महिला ने दिसंबर 2024 में उसके खिलाफ छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

कनकनी में चालक की मौत मामले की आइएसओ की टीम ने की जांच

कोयला भवन की आइएसओ टीम शनिवार को कनकनी कोलियरी पहुंची. आइएसओ के अधिकारियों ने कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी हादसे में पीसी चालक मुन्ना चौहान की मौत के मामले की जांच पड़ताल की. अधिकारियों ने ओवरमैन, माइनिंग सरदार सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ की. एक-एक कर सभी कोलियरी अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा सेफ्टी आफिसर द्वारा की इन्क्वायरी रिपोर्ट को भी देखा. टीम का नेतृत्व कर रहे नोडल आफिसर किशोर यादव ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. जिस परिवार के सदस्य की इस हादसे में जान गयी है, उसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है. दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि 5 जनवरी को कनकनी पैच बी में दहकते मलबे और खौलते पानी के जद में आ कर मुन्ना चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version