19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में कई जगहों पर पुलिस की रेड, 6545 टन काेयला बरामद, कोल तस्करों में मचा हड़कंप

धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सीआईएसएफ के सहयोग से जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया. दो दिनों के इस अभियान में पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर 6545 टन काेयला बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.

बरवापूर्व/राजगंज/बस्ताकोला/भूली/फुलारीटांड़/कतरास. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार-रविवार को जिले भर में छापेमारी अभियान चला करीब 6545 टन काेयला बरामद किया. गोविंदपुर थाना पुलिस ने देवली में अंबोना रोड स्थित निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कोयला भट्ठा में शनिवार की देर रात छापेमारी की. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में करीब 5393 एमक्यू यानी 6000 टन कोयला बरामद किया गया. बरामद कोयला की अनुमानित कीमत 8.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. राजगंज पुलिस ने रविवार को डोमनपुर में छापेमारी कर करीब 400 टन कोयला जब्त किया. वहीं, झरिया व धनसार थाना पुलिस ने सीआइएसएफ के सहयोग से विक्ट्री कोलियरी छठ तालाब के समीप छापेमारी कर करीब 60 टन कोयला जब्त किया. भूली पुलिस व सीआइएसएफ ने भूली ए ब्लॉक में बीसीसीएल की जमीन पर जमा किया लगभग 50 टन कोयला जब्त किया. कोयला गोंदूडीह प्रबंधन को सौंप दिया गया है. उधर, मधुबन थाना पुलिस और खरखरी ओपी पुलिस ने रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर 25 टन से अधिक कोयला जब्त किया. बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र की एबीजी कोलियरी के बंद ओरियंटल आउटसोर्सिंग पैच के बहियारडीह व भागा बस्ती के पास सोनारडीह पुलिस ने छापेमारी कर 10 टन कोयला जब्त किया. कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है.

कहां कितना कोयला बरामद
  • 6000 टन देवली के पास निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भट्ठा से

  • 400 टन राजगंज के डोमनपुर से

  • 60 टन विक्ट्री कोलियरी के पास

  • 50 टन भूली ए ब्लॉक में पड़ा मिला

  • 25 टन मधुबन में कई जगहों पर

  • 10 टन गोविंदपुर क्षेत्र की बंद ओरियंटल आउटसोर्सिंग पैच के पास से

निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने पुलिस को सौंपे कागजात, जांच करेगा माइनिंग विभाग

बरवापूर्व. गोविंदपुर पुलिस ने रविवार को बीसीसीएल और इसीएल की माइनिंग सर्वेयर टीम को निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में बुलाकर स्टीम कोयले की मापी करायी. पुलिस बल डिपो में रात तक मौजूद था. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिसर के मालिक विवेक अग्रवाल और सोनू सिंह हैं. निशा फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन ने कोयला से संबंधित दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किये हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार, ये कागजात जांच के लिए माइनिंग विभाग को सौंपे जायेंगे.

चहारदीवारी के भीतर तिरपाल से छिपाकर रखा था कोयला
Undefined
धनबाद में कई जगहों पर पुलिस की रेड, 6545 टन काेयला बरामद, कोल तस्करों में मचा हड़कंप 4

राजगंज. राजगंज के डोमनपुर में करीब 400 टन कोयला सिक्स लेन की ठीक बगल की एक चहारदीवारी के भीतर तिरपाल से छिपाकर रखा गया था. कार्रवाई थानेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व की गयी. जब्त कोयला पुलिस ने आधा दर्जन हाइवा में लोडकर मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन के जिम्मे कर दिया. बताया जाता है कि कोयला ढाेने का कार्य घंटोंं चलता रहा. छापेमारी में दारोगा मुकेश कुमार सुमन, जमादार अजय सिंह व पुलिस बल के अलावा बाघमारा डीएसपी की टीम शामिल थी. थानेदार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कोयला चोरी का है. कुल कितना टन कोयला है, उठाव पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

गोविंदपुर क्षेत्र में 10 टन अवैध कोयला जब्त, मुहानों की भराई

कतरास. गोविंदपुर क्षेत्र की एबीजी कोलियरी के बंद ओरियंटल आउटसोर्सिंग पैच के बहियारडीह व भागा बस्ती के पास मिले 10 टन कोयला प्रबंधन के हवाले कर दिया गया है. सूचना मिली थी कि कोयला तस्कर बंद मुहानों को खोल कर कोयला काट रहे हैं. ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी दलबल के साथ वहां पहुंचीं और कोयले को जब्त किया. साथ ही, मुहाने को जेसीबी लगाकर बंद करवाया. यहां से कोयला लदी चार साइकिल भी जब्त की गयी. पुलिस ने अज्ञात पर सनहा दर्ज किया है.

फुलारीटांड़ : पिपराटांड़ बस्ती में कई जगह से 25 टन कोयला जब्त
Undefined
धनबाद में कई जगहों पर पुलिस की रेड, 6545 टन काेयला बरामद, कोल तस्करों में मचा हड़कंप 5

फुलारीटांड़. मधुबन थाना पुलिस और खरखरी ओपी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर 25 टन से अधिक कोयला जब्त किया. पिपराटांड़ बस्ती में दो टन कोयला मिला. वहीं विभिन्न जगहों पर अवैध मिनी कोयला डिपो से लगभग 23 टन से अधिक कोयला जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पिपराटांड़ बस्ती पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कोयला लदी कई बाइक भी जब्त की.

बस्ताकोला : पुलिस को देख भाग निकले कोयला तस्करी करनेवाले
Undefined
धनबाद में कई जगहों पर पुलिस की रेड, 6545 टन काेयला बरामद, कोल तस्करों में मचा हड़कंप 6

बस्ताकोला. झरिया व धनसार थाना पुलिस ने विक्ट्री कोलियरी छठ तालाब के समीप करीब 60 टन कोयला जब्त किया. धनबाद पुलिस बस्ताकोला प्रबंधन से पे-लोडर व डंपर लेकर वहां पहुंची थी. उसे देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. छापेमारी का नेतृत्व झरिया इंस्पेक्टर संतोष सिंह व धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने किया. जब्त कोयला बीसीसीएल के सुपुर्द कर दिया गया है. कई जगह नाली व कीचड़ के चलते भारी वाहन नहीं जा सके.

Also Read: VIDEO: धनबाद में पुलिस ने करीब 400 टन चोरी का कोयला जब्त किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें