महिला के जेवर ढूंढ़ रही पुलिस को मिले 80 जिंदा कारतूस, पति गिरफ्तार

रिकवरी एजेंट राहुल कुमार की पत्नी ने पति पर लगाया था जेवर चुराने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:35 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

सरायढेला थाना पुलिस ने स्टील गेट स्थित अनन्या अपार्टमेंट से 80 जिंदा कारतूस के साथ रिकवरी एजेंट राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि राहुल की पत्नी स्वाति कुमारी ने उस पर जेवर चुराने का आरोप लगाया था. पुलिस जेवर ढूंढ़ने फ्लैट पहुंची थी. सिटी एसपी ने बताया कि फ्लैट नंबर-402 में रहनेवाले रिकवरी एजेंट राहुल कुमार का पत्नी स्वाति कुमारी के साथ विवाद चल रहा है. उस पर पत्नी के साथ मारपीट करने और उसके जेवर चुराने का आरोप है. इसकी शिकायत स्वाति ने सरायढेला थाने में की थी. शिकायत के आलोक में बुधवार की रात सरायढेला पुलिस राहुल के फ्लैट में छानबीन करने गयी थी. तलाशी के दौरान राहुल अलमारी में रखा एक छोटा बैग छुपाने का प्रयास कर रहा था. जब पुलिस ने पूछताछ करना चाहा, तो वह भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. जब बैग की जांच की गयी, तो उसमें 80 जिंदा कारतूस मिले. राहुल कारतूस से जुड़ा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. मामले में सरायढेला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कांड संख्या-139/24 दर्ज कर लिया है. राहुल कुमार बिहार के पटना जिला अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपस मारवाही का रहनेवाला है. कारतूस के स्रोत का पता लगा रही है पुलिस : राहुल कुमार के पास इतने बड़े पैमाने पर कारतूस कहां से आये, उसने किससे खरीदी अथवा किसने उसे उपलब्ध कराया, क्या किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी, पुलिस इन सवालों का जवाब तलाशने में जुटी है. पुलिस ने राहुल के पास से नौ एमएम का 28 कारतूस, अंग्रेजी में अंकित लापुआ का चार पीस, स्पेशल 12 केएफ अंकित 13 पीस, केएफ थ्रीटूएस एंड डब्ल्यूएल का नौ पीस, आरइएम-यूएमसी 32 एंड डब्ल्यू अंग्रेजी में अंकित 23 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version