Dhanbad News:चिरकुंडा बाजार में गुटखा का पीक फेंकने के विवाद हुए मारपीट में घायल अभिषेक जिंदल के घर रविवार को निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पहुंची. उन्होंने घायल अभिषेक व उनके परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. अपर्णा ने चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय से बात कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. मौके पर प्रदीप अग्रवाल, डबलू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, अनिल यादव, अरविंद सिन्हा, राजू जिंदल, सुनील हाडा आदि थे.
आरोपियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी
चिरकुंडा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर चिरकुंडा पुलिस द्वारा आरोपी के घर व संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. संभावना है कि पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को नामजद आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकता है. विदित हो कि इस मामले को लेकर सांसद ढुलू महतो शनिवार रात को चिरकुंडा आकर लोगों से मिले और एसएसपी से बात कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की बात कही. शनिवार को चर्चा रही कि दूसरे पक्ष के द्वारा भी लिखित शिकायत किया गया है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी प्रकार भी लिखित शिकायत दूसरे पक्ष की ओर से नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है