Dhanbad News : नाबालिग से दुष्कर्म व आत्महत्या मामले में पुलिस ने न्यायालय से मांगा इश्तेहार

Dhanbad News : नाबालिग से दुष्कर्म व आत्महत्या मामले में पुलिस ने न्यायालय से मांगा इश्तेहार

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:01 AM

Dhanbad News : एमपीएल ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ उसके रिश्ते में भाई ने दुष्कर्म किया था. आत्मग्लानी में जब उक्त नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, तो गरीब और असहाय माता-पिता को डरा कर शव को जलवा दिया गया. बाद में जब माता-पिता को मृतका के मोबाइल फोन से मामले की जानकारी मिली, तो उन लोगों ने पंचायत में यह बात उठायी. इस पर उन्हें दो लाख रुपये का लालच व पुलिस का भय दिखा कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया. पर जब 12 नवंबर 2024 को इस संबंध में प्रभात खबर में खबर छपी, तो पुलिस हरकत में आयी, 74 दिन बाद भी मुख्य आरोपी के पुलिस की पकड़ से दूर रहने पर परिजनों में रोष और शोक व्याप्त है. मां और छोटे भाई-बहनों की स्थिति काफी खराब हो गयी है.

घर की होगी कुर्की-जब्ती

इधर, इस संबंध में जानकारों ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी बापी नंदी की गिरफ्तारी के लिए धनबाद न्यायालय में इश्तेहार देने के लिए प्रे किया है. न्यायालय से इश्तेहार मिलते ही पुलिस उसके घर पर उसे चिपकायेगी. अगर तय समय सीमा में वह पकड़ में नहीं आया, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. इस मामले में धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं. इसके पूर्व पुलिस आरोपी के मामा के घर आसनसोल क्षेत्र के मरीच कोठा, पुरुलिया व दुर्गापुर में छापेमारी कर चुकी है. इन्हीं तीन स्थानों पर आरोपी बापी नंदी के रिश्तेदार रहते हैं.

आरोपी की पत्नी ने छोड़ा साथ

जांच टीम में शामिल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी बापी का उसकी पत्नी से बढ़िया संबंध नहीं है. वह अपने मायके में रहती है. पुलिस आरोपी के ससुराल गयी, तो वहां उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने कहा कि बापी से उन लोगों का कोई संबंध नहीं है और भविष्य में भी वे लोग संबंध नहीं रखना चाहते हैं.

बेटी के आरोपी को सजा मिलने की बाट जोह रही मां

मामले में रांची की फॉरेंसिक टीम निरसा करे शमशान घाट व आरोपित युवक के घर से सैंपल साथ लेकर गयी है. जिस घर में यह घटना घटी थी, उस घर को भी सील कर दिया गया है. इसी बीच रिश्ते के एक चाचा को पुलिस ने जेल भेजा था, पर उसका भी बेल हो गया. ऐसी स्थिति में मुख्य आरोपी बापी की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के कारण गरीब माता-पिता विचलित हैं. एक तो गांव दबंग लोग उन लोगों से बातचीत तक नहीं करते, दूसरी ओर मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. प्रभात खबर के साथ बातचीत करते हुए वह रो पड़े. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारों को पुलिस सजा दिला पायेगी या नहीं, यह उन्हें नहीं मालूम. लेकिन भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. परिवार वालों का भरोसा पुलिस और भगवान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version