फर्जी कागजात बना जमीन पर कब्जा का आरोप, पुलिस ने निर्माण कार्य बंद कराया
निरसा थाना क्षेत्र के भमाल निवासी बुजुर्ग अर्चना दत्ता ने फर्जी कागजात बना कर जमीन पर कब्जा की शिकायत निरसा सीओ से की है.
निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र के भमाल निवासी बुजुर्ग विधवा महिला अर्चना दत्ता ने फर्जी कागजात बना कर पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए निरसा अंचल कार्यालय व थाना में शिकायत की है. शिकायत के आधार पर निरसा पुलिस ने फिलहाल उक्त जमीन पर निर्माण कार्य बंद करा दिया है. अर्चना दत्ता ने शिकायत में कहा है कि विद्यासागर कॉलोनी में उनकी 21 डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी कागजात बना कर कब्जा किया जा रहा है. मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि उक्त जमीन खरीदी है. जिसने जमीन दी है, उसने राजा से दान में उक्त जमीन ली थी. लेकिन फिलहाल वह कहां रहता है, इसकी जानकारी नहीं है.जांच करने का दिया गया है आदेश : सीओ
इस संबंध में निरसा के सीओ इंद्रलाल ओहदार का कहना है कि महिला ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की है. निरसा पुलिस को तत्काल उस पर निर्माण कार्य बंद कराने का निर्देश दिया गया है. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. निरसा अंचल कार्यालय से जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है