सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस टीम गठित

धनबाद जिले के सभी थानों में नामित मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:11 PM
an image

धनबाद .

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए धनबाद पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी मुहिम के तहत सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित पोस्ट/ सूचनाओं पर नजर रखने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जर्नादनन के आदेशानुसार मीडिया सेल का गठन किया गया है. रविवार को एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र धनबाद में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता तथा पुलिस उपाधीक्षक अर्चना खलखो के द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें धनबाद जिले के सभी थानों में नामित मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया सेल के जरिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रखना है. पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर किसी पार्टी/प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के सदस्यों से संबंधित वैसे पोस्ट अथवा कंटेंट को चिन्हित करेगी. इससे एमसीसी के निर्देशों का उल्लंघन होता हो. वैसे लोगों के खिलाफ विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. सोशल मीडिया पर किसी धर्म, समाज अथवा समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
Exit mobile version