पुलिस टीम को दिशा-निर्देश देते ग्रामीण एसपी.
Dhanbad News:हिलटॉप में खूनी संघर्ष का मामला : पुलिस की छापेमारी अभियान तेज, आशा कोठी खटाल से फिर 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.Dhanbad News:मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी की चहारदीवारी निर्माण को लेकर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में डीएसपी रेंज के अधिकारियों की गठित विशेष टीम ने झामुमो नेता कारू यादव व उनके परिवार की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कारू यादव सहित उनके परिवार के बैंक खाते की जानकारी ली जा रही है. कारू यादव की कहां-कहां जमीन है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस उक्त घटना से जुड़े आरोपी व उससे जुड़े सभी तरह के धंधे, घर, जमीन, जायदाद को खंगाल रही है.
दूसरे दिन भी भारी मात्रा में कोयला बरामद
पुलिस व सीआइएसएफ ने फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल से दूसरे दिन रविवार को भी भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. बरोरा क्षेत्रीय नोडल अधिकारी सिक्युरिटी की देखरेख में जेसीबी व पांच हाइवा से दिनभर कोयला उठाव किया गया. लगभग आठ घंटे तक कोयला उठाव में 20 हाइवा से किया गया. बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार 200 टन कोयला जब्त कर केकेसी लिंक साइडिंग में जमा कराया गया. शनिवार को लगभग 100 टन कोयला जब्त किया गया था. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस शामिल थे.
दुकानदार पहुंचे थाना, किया आग्रह
कारु यादव के खरखरी तालाब स्थित मार्केट के दुकानदार रविवार को मधुबन थाना पहुंचे और दुकान खोलने व सामग्री निकालने का आग्रह किया. लेकिन पुलिस ने कहा कि जब तक आदेश नहीं मिल जाता है, तब तक दुकानें नहीं खुलेंगी. मामले में जांच चल रही है. इसके बाद दुकानदार लौट गये. आशा कोठी खटाल सेसांसद ने डीसी को लिखा पत्र कहा- रैयतों की जमीन पर कार्य नहीं करने का दें आदेश
गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से विधिक प्रक्रिया एवं आवश्यक अहर्ताएं पूरा किये बगैर एमडीओ के तहत होने वाले हिलटॉप आउट सोर्सिंग का काम नहीं करने देने की मांग की है. एमडीओ एवं बीसीसीएल के बीच करार दस्तावेजों, स्थापित पर्यावरण नियमावली, सर्वोच्च न्यायालय तथा हरित अभिकरण द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी नये अथवा विस्तारित कोयला खनन परियोजनाओं को प्रारंभ करने के पूर्व संबंधित जिला के विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा कई प्रकार के लाइसेंस को अनुमति प्राप्त करने के बाद ही काम किया जा सकता है. मगर यहां बगैर अनुमति प्राप्त स्थानीय कोयला माफियाओं के संरक्षित गुंडों के द्वारा नियम विरुद्ध काम कराया जा रहा है, जो गलत है.निर्दोष नहीं फंसे : जलेश्वर महतो
कतरास : पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि मधुबन प्रकरण निंदनीय है. बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी गुंडागर्दी कर रैयतों की जमीन छीन रही है. पुलिस-प्रशासन मामले में न्याय करे. इस घटना में कोई निर्दोष नहीं फंसे.अपराधियों को संरक्षण देना कानूनन अपराध – एसपी
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा : पराधियों को संरक्षण देना कानूनन अपराध है. बोकारो के एक आवास में आरोपी संदीप पासवान को संरक्षण देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य पाये जाने पर उसे भी जेल भेजा जायेगा. घटना को लेकर हेडक्वार्टर द्वारा पुलिस की तैनाती क्षेत्र में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है